कालाधन के नाम पर सरकारी आतंक चला रहे है मोदी : राजेश मिश्रा

(जावेद अंसारी)
वाराणसी. नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस के सवाल-सत्याग्रह के दसवें दिन आज मंडुवाडीह सब्जीमंडी के निकट हुई सवाल सत्याग्रह-सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहाकि विमुद्रीकरण के परिणाम जनविरोधी रह हैं,जिसके चलते आम आदमी का जीवन अपूर्व संकट का शिकार हुआ, कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने पीएम मोदी हमला करते हुए कहाकि जब लगभग सारे पुराने नोट खातों में जमा हो गये तो कहां है कालाधन  बोरों,तिजोरियों और विदेशी बैंकों में.  कालेधन का पीएम मोदी का वह कल्पित प्रेत जिसके खिलाफ नोटबंदी के कथित संग्राम में उन्होंने किसान, मजदूर तथा गरीब और मध्यम वर्ग के आमलोगों को न केवल पैसे के लिए देशभर में कतारों की नारकीय स्थिति में खड़ा कर दिया,बल्कि उद्योग,कृषि और बाजार-व्यापार को मंदी की आग में झोंक दिया,
राजेश मिश्रा ने कहाकि डेढ महीने से नागरिकों पर अपना शुद्ध पैसा निकालने पर पाबंदी ‘राज्य-दहशतगर्दी’ की अपूर्व स्थिति का परिचायक है, सबसे बड़ी विडंबना है कि जिस कालेधन से युद्ध के नाम पर जनता के अधिकारों के खिलाफ रह सरकारी आतंक चल रहा है,उस कालेधन की पूंछ तक पकड़ पाने में सरकार निरीह की तरह नाकाम दिख रही है, वही दूसरी ओल सवाल सत्याग्रह के सभा में अचानक बुजुर्ग महिला पहुंच कर एक पीडीत बुजुर्ग महिला 70 वर्षीय शीला देवी निवासी मंडुवाडीह ने माईक पकड़कर कहा हम भी अपना सवाल मोदी से करना चाहते हैं,शीला  ने कहा मोदी जी ने नोटबंदी का एलान करके हम गरीब  लोगों की रोजी रोटी छीन लिया,आज हमारा परिवार फाकाकसी के कागार पर पहुच गया है,मेरे परिवार के पुरुष लोगों को पैसे की वजह से दिहाड़ी  मजदूरी का कार्य भी नही मिल रहा है और यह समस्या मेरी अकेली नही है,मेरे मुहल्ले में आकर अन्य गरीब परिवार को देख लें सबकी हालत चिन्ताजनक है,हमने अपने इतने लम्बे जीवन काल मे ऐसा जुर्म,काला कानून नही देखा था,मै मोदी सरकार के इस फैसले से काफी दुखी व क्षुब्ध हूं।मोदी हम गरीबों की बात रुबरू हो कर सुने तब उनको देश की सही सत्यता पता लगेगी।
सत्याग्रह-सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने किया, स्वागत  शैलेंद्र सिंह ने किया, धन्यवाद ज्ञापन जेश्वर पटेल  ने किया, संयोजनकर्ता थे राजेश्वर पटेल,राम श्रृंगार पटेल, सम्बोधित करने वालों में शामिल थे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,विरेन्द्र कपूर,शिव शंकर मौर्या,विनोद गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल मंडुवाडीह,हरीश मिश्रा,डा०जितेन्द्र सेठ,प्रमोद श्रीवास्तव,देवेन्द्र सिंह,राकेश चन्द,अजय सिंह गुड्डु,राम सुधार मिश्रा,अजय सिंह शिवजी,वी.सी राय,मेवालाल बागी,विजय प्रकाश चतुर्वेदी,अभिषेक नारायण सिंह,भगवान सिंह,कुवंर बबलु बिंद,मार्कण्डेय.गोपाल पटेल,एन.राम.लकी गुप्ता,गोपी सिंह,हरिश्चन्द पाण्डेय,रामजी पाण्डेय,जे.पी.पाण्डेय,रामश्रय पटेल,राजू यादव,शम्भु यादव,इम्तियाज अहमद,त्रिलोगी गुप्ता,शमीम भाई,पप्पु भाई,शुभम राय,उमेश शुक्ला,राजेन्द्र विश्वकर्मा,डा०गजानन्द,जोखन सिंह राठौर,मंगलेश सिंह,मिठाई लाल यादव,राजू शर्मा,करन जयसवाल,राकेश मालवीय आदि लोग उपस्थित थे संचालन राम श्रृंगार पटेल ने किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *