बनारस 2017 में छोड़कर भाग जाएंगे मोदी, 2019 तो हमारा है : कांग्रेस विधायक अजय राय
जावेद अंसारी
वाराणसी के बड़ी बाजार बुनकर मार्केट में कांग्रेस का सवाल सत्याग्रह अंदोलन में आज नेता रईस अहमद हाजी ओकास अंसारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर गरजे हाजी ओकास अंसारी का जो भाषण चालू हुआ चौचक भीड़ नजर आने लगी क्या कहा रईस ओकास ने तो आइए जानते है, एक ऐसा विकास एक ऐसी लहर पैदा किया कि आने वाले दिन में पूरे बनारस के अन्दर सिर्फ और सिर्फ विकास ही किकास दिखेगा, ढाई साल से ज्यादा गुजर चुका है
विकास के नाम पर बनारस अवाम कि अवाम बिमार हो रही है, किसी को ऐसी भी बीमारी हुई है कि बनारस का विकास हमने देखा और दुसरा विकास होते देखा हमारे भाई साजीद अंसारी ने बताया कि हमारे क्षेत्र तीन बैंक है और कई बैंक है लेकिन लाइन कम नही है, किसी ने कहा था हम बनारस में आएंगे हिंदुस्तान के नवजवानों के हाथ में रोजगार देंगे उन्होंने रोजगार नहीं दिया, जो था उसे भी खत्म करके कटोरा दे दिया, और जो लोग देश के लिए अपने भक्तों के लिए अपनी मजदूरी और मेहनत और अपनी बुड़ी माँ बहनो के लिए अपनी इज्जत आबरू के लिए अपने बच्चों के लिए जो पैसा जुटा कर रखा है, उन्हें बैंक में जमा कर दो और दुसरे दिन कटोरा लेकर चले जाओ, अब वो बैंक के उपर है, कि वो 24000 देगा कि चार हजार देगा इसका फैसला मोदी करते है और बैंक करता है फिर भी हमारे यहाँ कि अवाम कुछ नही बोलती, कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस रहनुमा राहुल गांधी ने पहले भी कहा था हम हिंदुस्तान के गरीबों का दर्द समझने के लिए बैंक में खड़े है, ये कालाधन वाले 4जी 2जी वाले भी स्पेशल लाइन में लग गए है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंग बदलते है गिड गिड की तरह उन्होंने हिंदुस्तान की अवाम से कहा बस पचास दिन माँग रहा हूँ आप से।पचास दिन बाद अगर हम अपनी जबान पर खरे ना उतरे तो आप हमें जो चाहे सजा दे सकते है, लेकिन अब मोदी क्या कहते है आज 40 दिन के करीब हो चुका है, हमारे हिंदुस्तान के अवाम इन्तजाम कर चुके है, हमने कब कहा था कि पचास दिन के अंदर खत्म हो जाएगा ज्यादा भी वक्त लग सकता है, जितना वो कपड़ा बदलते है, उतना ही वो रंग बदलते है उसी तरह अपनी बात बदलते है, 1970 में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बनी थी तभी भाजपा वाले कालाधन हजम करने के लिए दस हजार पाॅच हजार की नोट को बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन जब 80 अस्सी में चुनाव हुआ तो हिंदुस्तान से भारतीय जनता पार्टी का नामों निशान खत्म हो गया,अगर हम और आप मुस्तहीद हो जाए और हम इस बात का फैसला ले लें कि हमें भारतीय जानता पार्टी मोदी की पार्टी को हमें खत्म करना है और नेष्ठ नाबुत करना है और हम मुस्तहीद होकर किसी एक के साथ चले तो मोदी 2017 में ही बनारस छोड़कर भाग जाएंगे, (2019 तो हमारा है) कांग्रेस का है और हिंदुस्तान के सभी भाइयों का है भाई अजय राय का है और आपका है, कालेधन वाले घोटाले बाज ये सारे के सारे लोग आएंगे और पकड़े जाएंगे, जेल जाएंगे मैं पूछना चाहता हूँ कि मोदी जी बताए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बताए भारतीय जनता पार्टी के लोग बताए कि जितने लोग पकड़े गये है, वो कौन लोग हैं केवल भारतीय जनता पार्टी के नेता एमएलए पकड़े जा रहे है कांग्रेस का एक भी वर्कर नही पकड़ा गया है, हम मोदी की तरह जुमलेबाजी नही काम करना जानते है, हम कहना चाहते है कि गुजरात में अमीत शाह के रिश्तेदार महेश पकड़े गये 13 हजार करोड़ से ज्यादा रूपया उनके हाथ में पकड़ा गया, उसने कहा हिंदुस्तान की मीडिया में आया कि हम बड़े लोग का नाम बता देंगे, लेकिन उसमें नाम नही आया, भाई अजय राय जी आप बताइए कि किसी बड़े से बड़े अपराधी को पुलिस की वर्दी में घर छोड़ा गया है, हिंदुस्तान की तारीख में वहम ऐसा वाक्या है, भारतीय जा पार्टी की सरकार मोदी की सरकार पुलिस ने उन्हें घर छोड़ा है, क्यों छोड़ा है कि वो पैसा अमीत शाह एवं अमीत शाह के बेटे का है, हिंदुस्तान के अंदर सबसे बड़ा कारोबारी कोई है तो वो अमीत शाह का बेटा है, जो महेश से पैसा पकड़ा गया है, वो पैसा अमीत शाह का है, इस लिए उनको बा इज्जत बली कर दिया गया है, बैंक में जो हमारे भाई बहन लाइन लगाकर पैसा लेते थे उनसे पुलिस वाले भी कुछ बदसलूकी करते थे, मोदी जी आप पकड़ये कालेधन वालो लेकिन हमारे गरीब को छेड़िएगा तो कांग्रेस के लोग चुप नही रहेंगे, और हर उस आवाज के साथ कांग्रेस उनके साथ है, इसी बात पर मैं अपनी गुफ्तगू खत्म करते हुए, एक शेर कहना चाहता हूँ,(ये कौन कह रहा है कि मेयार गिरा दो, अगर खुद ना मान जाए तो तलवार गिरा दो, अरे घुटघुट के पाँच साल है जीने से बेहतर अगर सरकार है ना मर्द तो सरकार गिरा दो।
क्या कहा अजय राय ने
विधायक अजय राय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का श्रीगणेश देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोट बंदी की घोषणा कर गरीब सर्व हारा वर्ग के लोगो के हितो को करारी चोट पहुँचाया है, जिसमे देश के अन्नदाता किसान , देश का बुनकर व हुनरमंद लोग तंगहाल व जनता बेहाल है, सवाल सत्यग्रह के माध्यम से यह जानना चाहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि जिसे धन को पकड़ने की बात की जा रही है, प्रचुर मात्रा मे किस प्रकार से थन मुहईया कराया गया जब आम आदमी के 2 हजार अपने ही नही मिल रहे है, देश में आंतकवाद भ्रष्टाचार , कालाधन रोकने के लिए नयी मुद्रानीति मे बदलाव जरूरी था तो कैसे आंतकवादियो के जेब से दो हजार की नोट कहा से आ गयी, और अब तो सरदार ने ही कारपोरेट घराने के लोगो को कालाधन को 50% धन को सफेद बनाने की योजना क्यो की गयी, वक्ताओ ने कहा,कि कैशलैश द्वारा लेन-देन को बढ़ावा सरकारी उपक्रमो मे करने तथा जनमानस को इस नये पूंजी वादी व्यवस्था की होण लेने के लिए कुचक्र किया जा रहा है, जिससे गरीब की जेब कटेगी और प़ूजीपतियों की कम्पनिया मालामाल हो गयी।
सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा जी किया, स्वागत शैलेन्द्र सिंह ने किया, धन्यवाद ज्ञापन शहर अध्यक्ष श्री सीतारा केसरी दिया, कार्यक्रम के आयोजक पार्षद रमजान अली एवं गुलशन अली रहे, सवाल सत्याग्रह मे विचार रखने वालों मे मुख्य रूपसे श्री विजय शंकर पाण्डेय, प्रो० सतीश राय जी,बैजनाथ जी, विरेन्द्र कपूर, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कमलाकर त्रिपाठी, विजय शकंर मेहता, हाजी रईस अहमद, पार्षदगण साजिद अंसारी एवं अनिसुर्रहमान अंसारी,राजेन्द्र मिश्रा राजू, फसाहत हुसैन बाबू,प्रमोद श्रीवास्तव,डा०जितेन्द्र सेठ,वसीम अंसारी, हसन मेंहदी कब्बन, वी० सी० राय, शकील अहमद जादूगर, पूनम कुन्डू,देवेन्द्र सिंह,मार्कन्णेय सोनकर,जागृती राही, इमतेयाजुद्दीन,वकास अंसारी,अरविन्द कुमार, मुमताज अंसारी, वहीदू अंसारी, , मुख्तार अंसारी, महमूदुल अंसारी, स्लाहे अंसारी, ज़मा खाँन, सवाल सत्याग्रह मे आज सैकडों नागरिको ने भाग लिया, और जमकर भणाष निकाली।