नोट की चोट – बदल गई तारीखे मगर नहीं बदले हालात
कालाधन व नकली नोटों की समस्या से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर की रात आठ बजे देश में 500 व 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी। तब से इन नोटों को बदलने व जमा कराने के साथ ही जरूरत के लिए रुपये निकालने को लेकर बैंकों में जो भीड़ उमड़ रही थी वह अब भी वैसी ही है। गुरूवार को नोटबंदी का एक महीना पूरा हो गया है पर व्यवस्थाओं में अब भी कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है। बैंकों व एटीएम के बाहर जो स्थिति नोटबंदी की घोषणा के बाद देखने को मिल रही थी वैसी ही स्थिति बुधवार को भी देखने को मिली। शहर के अधिकांश बैंकों में लोगों की भीड़ लगी रही तो एटीएम के बाहर भी लंबी कतारें लगी रही। एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा व अन्य बैंकों की शाखाओं में दिनभर भीड़ रही। कैश की कमी से लोगों को यहां दस हजार की रकम भी नहीं मिल सकी। भीड़ को देखते हुए किसी बैंक में लोगों को चार हजार मिले तो किसी में पांच हजार।