प्रशासन ने चुनावों को लेकर कसी कमर, डाइट परिसर में प्रशिक्षण शिविर लगा
रवि पाल
मथुरा – भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2017 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में सोमवार को चार दिवसीय प्रशासनिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार अवस्थी ने किया।
जिसमें जनपद के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को लीडरशिप एवं मोटिवेशनल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिविर के सम्बन्ध में डाइट प्राचार्य डॉ० मुकेश अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिलाधिकारी नितिन बंसल के निर्देशन में संस्थान परिसर में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जनपद के वरिष्ठ पुलिस, प्रशासनिक व अन्य विभाग के अधिकारियों को नामित किया गया है। जो शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।