विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुई कार्यशाला
कार्यशाला को संबोधित करते अपर जिलाधिकारी
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत विश्व विकलांगता दिवस पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी के साथ विकलांगता पखवारे का भी शुभारंभ हो गया। अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में तय किया गया कि माध्यमिक विद्यालय में पंजीकृत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों तथा माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्यांे, विशेषज्ञो तथा सीडब्ल्यूएसएन के अभिभावको को भी आमंत्रित किया जाये। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में तय किया गया कि मौके पर वाद-विवाद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाये। इन्क्लूसिव एजूकेशन के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञो की वार्ताएं भी आयोजित की जाये। जनपद स्तरीय आयोजित के उपरांत बे्रल रीडिंग, राइटिंग प्रतियोगिता, गणित प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता, छूकर पहचानो, ट्राई साइकिल रेस, कुर्सी दौर, गायन व नृत्य प्रतियोगिता, फैन्सी व क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम को वातावरण सृजन कार्यक्रम का नाम दिया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगो के लिए हमे हर संभव ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे वे भी समाज की मुख्यधारा से जुडकर कार्य कर सके। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार, सहायक लेखाधिकारी के अलावां बड़ी संख्या में विद्यालयो के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।