कोतवाली प्रभारी का कक्ष बना विद्यालय कक्ष, छात्रों को दी कानून की जानकारी
संवाददाता। टाण्डा, अंबेडकरनगर।
संस्कारशाला कार्यक्रम के अन्तर्गत सरस्वती शिशु मंदिर टाण्डा के भइया बहन गुरूवार को विद्यालय के अध्यापक सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ कोतवाली पहुंचे भइया बहन संविधान कानून एवं पुलिस कार्य प्रणाली के विषय में जानकारी देने का आग्रह किया जिससे कोतवाली प्रभारी का कक्ष विद्यालय का एक कक्षा बन गया।
गुरूवार को मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव ने विद्यालय के भइया बहनों को बताया कि भारतीय संविधान हमें स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है तो नागरिकों के भी कर्तव्य बताये गये है हमें कभी भी देश के कानून के खिलाफ कार्य नहीं करना चाहिए कानून के खिलाफ कार्य करने पर कभी कोई बच नही सकता। इस पर विद्यालय के छात्र आशुतोष सिंह ने प्रश्न किया कि एक घटना दो थानों के सीमा पर होती है तो रिपोर्ट हमें किस थाने पर करानी चाहिए। बहन मानसी ने प्रश्न किया कि एक वाहन दुर्घटना कर भाग जाता वाहन की पहचान नहीं होती तो पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन की जानकारी कैसे लगाती है ? भैया एकता सिंह ने पूछा कि कभी भीड़ उग्र हो जाती है तो हमें क्या करना चाहिए ? इस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक ने विद्यालय के भइया बहनो को शांत कराते हुए बताया कि हमें उग्र भीड का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। इस मौके पर आदित्य प्रखर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।