स्कैन किए गए नोट से पेट्रोल भरवाने का प्रयास करते समय 3 युवकों को गिरफ्तार किया
अनंत कुशवाह. अम्बेडकरनगर
जिला मुख्यालय पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर स्कैन नोट चलाने का प्रयास करते समय तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनो युवको की निशानदेही पर नोट स्कैन करने वाली मशीन व नोट को कब्जे में ले लिया है। तीनों युवको के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया गया है। घटना शुक्रवार की देर शाम की है।
टाण्डा मार्ग पर कलेक्ट्रेट के निकट देवांश पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप पर मोटर साइकिल में तेल भरवाने के लिए तीन युवक पहुंचे। उन्होने मोटर साइकिल में पांच सौ रूपये का पेट्रोल भरवाया तथा 2000 रूपये की नोट देकर 15 सौ रूपया वापस मांगा। पेट्रोल भरने वाले व्यक्ति ने जैसे ही नोट पकड़ा, उसे उसके डुप्लीकेट होने का शक हो गया। इसके कारण वह फुटकर देने के बजाय अंदर चला गया तथा वहीं से अकबरपुर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवको को हिरासत में ले लिया। पकडे गये तीनों युवक टाण्डा थाना क्षेत्र के सगरा ब्राहिमपुर गांव के रहने वाले है। इनके नाम विनय तिवारी, रूद्र मणि तिवारी व अंकित तिवारी है। पकड़े गये युवको ने बताया कि उन्होने एक स्कैनर से असली नोट को स्कैन कर उसकी डुप्लीकेट तैयार की थी।
इन युवको ने दो नोट तैयार की थी जो 2000-2000 रूपये मूल्य की थी। युवको ने बताया कि इस नोट को चलाने के लिए उन लोगों ने दो बार प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद अकबरपुर आकर उसे चलाने का प्रयास किया गया लेकिन वे पुलिस के हत्थे चढ़ गये। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज व क्षेत्राधिकारी सदर राघवेन्द्र मिश्रा ने थाने पर पहुंचकर युवको से पूछताछ की। फिलहाल इस पूरे खेल में किसी बड़े गिरोह का हाथ होना सामने नहीं आया है।