टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कलेक्टेट परिसर में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने कहा कि 22 फरवरी को 72825 का मामला निस्तारित होने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगा हुआ तथा जूनियर भर्ती भी 12वें, 15वें नियमावली विवाद के कारण वह भी सुप्रीम कोर्ट पहंुच चुका है। सुप्रीम कोर्ट में तीन लाख शिक्षको का भविष्य अधर में लटका है। क्योकि एक ही पद और एक ही समय पर तीन तरह के नियमों से नियुक्ति हुई है जिसमें 72825 टीईटी मेरिट पर है। जूनियर एवं बीटीसी गुणांक मेरिट पर तथा शिक्षा मित्र बिना टीईटीके नियुक्ति पायें है। शिक्षक भर्ती मंे तीनों मामले आपस में इतने उलझ गये है कि इसका निस्तारण जल्द होना आवश्यक है। बैठक मंे सभी टीईटी अभ्यर्थियों ने सात दिसम्बर को लखनऊ में पुरानी पेंशन की मांग कर रहें शिक्षको पर लाठी चार्ज की निंदा की एवं मृत शिक्षक रामअशीष के आत्म शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में अवधेश पाल, अजय अग्रहरि, कृपाशंकर विश्वकर्मा, अर्जुन, प्रीति साहू, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।