ग्रामीण बैंक पर ग्राहकों का हगांमा सर्वर की समस्या से नही हो रहे काम काज
अज़हर उददीन
(फतेहपुर)
चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे के ग्रामीण बैंक में कैश न मिल पाने से ग्राहक एक महीने से परेसान है आज जब ग्राहकों से कैश देने का वादा किया गया और सर्वर की समस्या से कैश न मिला तो लोगो ने हंगामा कर दिया। कस्बे के ग्रामीण बैंक में रामपुर, बेहटा, गौहरारी, निरखी सहित लगभग एक दर्जन गाँवो के ग्राहकों के खाते है जिसमे सबसे ज्यादा किसानो के है। नोट बंदी के फैसले के बाद से ही ग्रामीण बैंक पैसे की निकासी की समस्या से जूझ रहा है। ग्राहकों को पैसा नही मिल पा रहा है मिला भी तो न के बराबर जिससे रोजाना हजारो की संख्या में ग्राहक बैंक में आते है और धन न मिलने के कारण मायूस वापस लौटने को मजबूर होते है। बीते शनिवार को धन न मिलने से गुस्साई महिलाओ ने बैंक बंद कर के ताला डाल दिया था मौके पर पहुची थाना पुलिस से ताला खुलवाया था।
सोमवार को पैसे की निकासी का वादा किया गया था जिससे भारी मात्रा में ग्राहको ने सुबह से ही बैंक में लाइन लगा ली थी सुबह बैंक खुलने के बाद लोगो से दो हज़ार की निकासी का विद्ड्रॉल भी भरवा लिया गया और पासबुक भी जमा करा ली गयी। लेकिन बैंक के सर्वर में आई दिक्कत से धन की निकासी नहीं हो सकी। बैंक मेनेजर हरिनारायण बाजपाई और अन्य कर्मचारियो ने सर्वर को सही करने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। इसी बीच लोगो ने बैंक में हंगामा कर दिया और बैंक कर्मियो से बहस की। शाम तक बैंक में भारी भीड़ जमा रही सर्वर के सही होने पर बचे कुछ लोगो को भुगतान किया गया।