नया साल पर विधायक उमाशंकर सिंह का तोहफा रसड़ा हुआ मुफ्त वाई फाई युक्त
अखिलेश सैनी
बलिया – रसड़ा छितौनी बसपा कार्यालय पर शुक्रवार के दिन रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह जोनल कोडेनेटर मदन राम वाईफाई इंटरनेट सेवा का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस मौके पर विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि आजादी के बाद जो मैंने रसड़ा विधानसभा का विकास के रूप में अस्पष्ट तस्वीर बदली है इस महान जनता की देन है जो मुझे विधायक बनाकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भेजने का कार्य किया है मैं जब छोटा था तो हमारे क्षेत्र के एमपी एमएलए विधानसभा और लोकसभा में कहते थे कि मेरी सरकार नहीं है लेकिन मेरी सरकार में रहते हुए भी मैंने जितना काम कराया है उतना किसी कार्यकाल में नहीं हुआ है जब मेरा देश अंग्रेजो द्वारा आजाद हुआ था लेकिन विकास में सबसे पीछे रहा मेरा बलिया जनपद रसड़ा विधानसभा विकास के साथ-साथ मैंने मुसलमान बंधुओं को जियारत के लिए अजमेर और हिंदू लोगों को कुम्भ स्नान कराने उज्जैन भेजा था जब विकास के साथ-साथ जो मैं इंटरनेट सेवा देने जा रहा हूं 15 जगह डिवाइस लगाकर इंटरनेट की बेहतर बनाया जायेगा जो 45 मिनट तक ही उसका यूज़ कर सकता है, जो पढ़ने वाले छात्र गुरु पर गुगूल पर उसका पढ़ाई कर सकते हैं जो आधुनिक दिन में यह बहुत जरूरी है इसका शुभारंभ 31 दिसंबर को रात को 12:00 बजे बटन दबाकर किया जाएगा आपका सहयोग रहा तो उत्तर प्रदेश के नक्शे में रसड़ा विधानसभा एक अलग विकास के रूप में दिखाई देगा इस मौके पर सतीश सिंह जब्बार अंसारी जफर अहमद निर्भय प्रकाश मुन्ना सिंह मुन्ना सिंह राजेश गुप्ता पिंटू सिंह रविंदर गुप्ता हिटलर सिंह राजेश उपाध्याय आगरा पम्मीअग्रवाल नंदलाल राम बेचन राम अनिल राव आदि लोग उपस्थित रहे।