आखिर किसकी सरपरस्ती में चल रहा यह अवैध स्टैंड साबुन विभाग गली के सामने रास्ते पर दिनभर लगता है स्टैंड
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर लगने वाले अवैध स्टैंडो की तरफ प्रशासन की नजर नहीं जा रही है। बस स्टेशन क्षेत्र में साबुन विभाग गली से रेलवे स्टेशन को जाने वाला रास्ता वाहन स्टैंड के रूप में तब्दील हो चुका है। नगर पालिका द्वारा टाण्डा व बसखारी की तरफ जाने वाले वाहनो के लिए हाईडिल के निकट वाहन स्टैंड निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद साबुन विभाग गली के निकट लगने वाला अवैध स्टैंड किसके इशारे पर संचालित हो रहा है, इसको बताने वाला कोई नहीं है। सच तो यह है कि बस स्टेशन पर लगने वाले जाम में इस स्टैंड से चलने वाले वाहन महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। कस्बा चैकी प्रभारी अथवा यातायात उपनिरीक्षक द्वारा इस अवैध स्टैंड के संचालन पर रोक लगाने का आज तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। आखिर कौन सा ऐसा कारण है जिसके लिए पुलिस ने जिला मुख्यालय को जाम में डालने की खुली छूट दे रखी है। महत्वपूर्ण यह है कि इसी क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन विद्यालय स्थित है जिनके बंद होने पर छात्रो की भीड़ अचानक इस क्षेत्र में बढ़ जाती है। उसी बीच अवैध स्टैंड से निकलने वाले वाहन भी जाम को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका अदा करने लगते है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन के सामने भी अवैध स्टैंड का संचालन खुलेआम किया जा रहा है। जाहिर सी बात है कि इन अवैध स्टैंडो के संचालन में जिले की पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान है अन्यथा इन स्टैंडो का संचालन कदापि न हो पाता।