ठंड से ठिठुरते गरीबो को युवा समाज सेवा समिति बाट रही है कंबल
फारुख हुसैन
युवा समाज सेवा समिति ने लगभग सैकड़ों की तादाद से ठंड में ठिठुरते लोगो को देखकर कई दिनों से कंबल बाँट रहें हैं। जिससे लोगो ने उनकी उदारता के लिये अपना आशीर्वाद और दुवांऐ भी दे रहें हैं। आपको बताते चले कि पलिया के बहुचर्चित समिति ने हमेशा की तरह इस बार भी वह लोगों की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं।अभी कुछ दिनों पहले पलिया के सामुदायिक केंद्र में ठंड के कारण एक वृद्ध की म्रत्यु हो गयी थी जिसको देखकर समिति के सदस्यों ने बैठक कर गरीबजनों में कंबल बाँटने का फैसला किया ।और वह ठंड के इस मौसम को देखते हुये पलिया नगर के मोहल्लों में घर घर जाकर जरूरत मदों को कंबल बाँटने लगें इसके साथ ही नगर के ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मंडी, सरकारी अस्पताल सहित अनेक जगहों पर ठंड से ठिठुरते लोगोँ को वह कंबल बाँट रहें है।जिससे लोगों की जरूरत पूरी हो सके और वह बेमौत न मरे ।इस सराहनीय कार्य में समिति के गौरव गुप्ता,सचिन श्रीवास्तव,आशीष गुप्ता,राहुल गर्ग,आकाश गुप्ता,रवि कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र श्रीवास्तव ,नितीन गुप्ता,मुदित गुप्ता,सोनू अग्रवाल,रवि गर्ग,संजय अग्रवाल,आरिज शम्सी,विक्रम वर्मा, मंदुद श्रीवास्तव,विकास गुप्ता,राहुल द्विवेदी,कुलविंदर सिंह,फारूख हुसैन,आशीषपंकज, रोहित गुप्ता,पवन नाग सहित समिति के अन्य लोग भी सहयोग कर रहें हैं ।