आज़म खान ने साधा मोदी पर निशाना कहा कहते हैं झोला लेकर चला जाऊंगा ऐसे नहीं जाने देंगे दिखाना पड़ेगा कि उसमें क्या है
रामपुर. रवि शंकर दुबे
कैबिनेट मंत्री आजम खान ने स्वार टांडा रोड का किया लोकार्पण, टांडा की सभा में प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा कहां फकीर कहते हैं झोला लेकर चला जाऊंगा ऐसे नहीं जाने देंगे दिखाना पड़ेगा कि उसमें क्या है, कुछ भी हो सकता है।
रामपुर के टांडा तहसील में आज केबिनेट मंत्री आज़म खान ने टांडा की सभा में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा की मोदी जी ने 80 करोड़ के सरकारी पैसे से इन दो सालो में कपडे पहने है यह पैसा सरकार का है और कहा की एक और गरीब नोट बंदी से परेशान है और लोग मर रहे है शादिया नही हो रही है और हमारा फ़क़ीर कहता है की झोला लेकर चला जाऊंगा एसे नहीं जाने देंगे झोला दिखाना पड़ेगा की उसमे क्या है, कुछ भी हो सकता है ।
आज़म ने साथ ही स्वार टांडा के मौजूदा विधायक नबाब काजिम अली पर भी निशाना साधा और कहा की आप को बहुत लुटा है इन लोगो ने आप ने बहुत बर्दार्स्त किया है दिल करता है की आप को इनाम दू कभी मौका मिला तो मुख्य मंत्री जी से बर्दास्त का इनाम दिलवायंगे किस सड़े हुए को ढोया है आप ने ।
आज़म खान ने कहा की अगर सवार टांडे की जनता कहे तो में अब भी अब्दुल्ला आज़म का नाम वापिस ले सकता हूॅ यह फैसला जनता को करना है ।
आज़म खान ने पहुँच कर टांडा से लालपुर को जोड़ने वाले रास्ते का उद्घाटन किया इस की लम्बाई 9,7 किलो मीटर का है और इसकी लागत 18 करोड़ 54 लाख रुपये है । इसके साथ ही उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला रोड का भी उद्घाटन किया जिसकी लम्बाई 27 किलो मीटर है और लागत 63 करोड़ 63 लाख रुपये है। साथ ही टांडा के स्वास्थ्य केन्द्र की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया है जिसकी कुल लागत 401 लाख रुपये है।