बैंको की समस्याओं पर कौशल का वित्तमंत्री को पत्र
इमरान सागर
तिलहर/शाहजहाॅपुर :- बैंको और ए0टी0एम0 मशीनो पर लम्बी लाईने लाने के बाद भी पैसा न मिलने की लगातार शिकायते मिलने के बाद समाज सेवक ने भारत के वित्तमंत्री को पत्र भेज कर अवगत कराते हुये मांग की। नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी समाज सेवक कौशल कुमार गुप्ता ने नगर की समस्त बैंको द्वारा उपभोगताओं से लगातार बदसूलूकी किये जाने एंव दिन दिन भर लाईने में लगने के बाद भी उन्हे पैसा न मिलने की तमाम शिकायतो से आहत होकर भारत के विततमंत्री अरूण जेटली को पत्र भेज कर अवगत कराया। समाज सेवी श्री कौशल गुप्ता ने वित्तमंत्री मा0 अरूण जेटली को लिखे अपने पत्र में बताया कि बैंको में अपना जमा अपने पैसे को निकालने आने वाले उपभोगताओं के साथ बैंक प्रबंधक की मिली भगत से बैंक कर्मी परेशान कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर एं0टी0एम0 मशीनो पर अपना पैसा निकालने की लम्बी लाईनो में लगे उपभोगताओं को बांच मैनो द्वारा परेशान किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने अवगत कराते हुये कहा कि एक तो बैंको में पैसा न होने का बहाना बना कर बैंक कर्मी परेशान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बैंक जरूरतमंद को पैसा न देकर अपने चाहने वालो को कैरेंसी निकाल कर दे रहे हैं। उन्होने वित्तमंत्री से इस पर सख्त कार्यवाही करते हुये कृत कार्यवाही से अवगत करने की मागं की है। वित्तमंत्री को लिखे शिकायती पत्र में श्री कौशल गुप्ता के साथ जन सेवक प्रमोद कुमार यादव, सुमित गुप्ता, व्यापार मंण्डल अध्यक्ष हितेश गुप्ता उर्फ रिंकू, डा0 सुरेन्द्र सिंह, ग्रगवार मेडीकल, एंव रमन सिंह तथा रिकूं सक्सेना सहित दर्जनो नगरवासियांे ने अपने हस्ताक्षर किये।