एआरटीओ प्रशासन ने स्कूली वाहनों पर चलाया चेकिंग अभियान, 12 सीज 20 का कटा चालान।
अंजनी राय
बलिया : एटा में स्कूली वाहन हादसे के बाद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंजनेय सिंह व प्रवर्तन अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में स्कूली वाहनों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया, जिसमें 12 वाहनों को सीज किया गया। वहीं, 20 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
एआरटीओ प्रशासन अंजनेय सिंह ने बताया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद नगर के अधिकतर स्कूलों द्वारा मानक की अनदेखी की जा रही है। इस दौरान स्कूली वाहनों के कागजात चेक किया, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, चालकों की वर्दी आदि चेक किया गया। इस दौरान कई वाहन खटारा हालत में मिले, जिन्हें सीज कर दिया गया। वहीं, जिन वाहनों के कागजात में कमी पाई गई उनका चालान किया गया।