मेडिकल शिविर में 1200 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज
यशपाल सिंह
आजमगढ़।नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के बैनर तले रविवार को सिधौना गांव में स्व वीरेंद्र बहादुर के पुण्य तिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने 1200 मरीजों का परीक्षण कर दवा दी गई।
संगठन के अध्यक्ष प्लास्टिक सर्जन डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि चिकित्सकों का यह नैतिक दायित्व बनता है कि जो लोग चिकित्सा सुविधा से वंचित है उनकी भी सेवा की जाये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीतेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि आज का यह शिविर निश्चित तौर से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृष्ण सिंह एवं चंद्रशेखर सिंह रहे।कार्यक्रम का सञ्चालन रवि प्रताप सिंह ने किया।
स्वास्थ्य शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पारिजात बरनवाल, डॉ संतोष सिंह , जनरल सर्जन डॉ संजय गोड, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ शिप्रा सिंह, डॉ रईश एवं डॉ सोमनाथ ने मरीजों का परीक्षण किया।