पूर्वांचल बैंक – 12.32 लाख का गोलमाल।
अखिलेश सैनी.
बलिया। पूर्वांचल बैंक के सोनवानी शाखा प्रबंधक अनिल सिंह व कैशियर रामजी ओझा को निलम्बित कर दिया गया है। इन अधिकारियों पर 12 लाख 32 हजार रुपये के वित्तीय अनियमितता का आरोप है। इसकी जांच में पुष्टि हो चुकी है।
पूर्वांचल बैंक के उच्चाधिकारियों ने अपने सभी शाखाओं के लिए गाइड लाइन जारी किया था ।कि 30 दिसम्बर 2016 तक सभी पुराने नोट क्षेत्रीय कार्यालय बलिया पहुंचा दिया जाय। इसमें एक सोनवानी शाखा को छोड़कर जिले के सभी शाखाओं ने आदेश का अनुपालन भी किया। सोनवानी शाखा प्रबंधक जब क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे तो उनसे सम्पर्क करने का प्रयास अधिकारियों ने किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अगले दिन अधिकारी सोनवानी शाखा पर पहुंच गये, लेकिन शाखा प्रबंधक नहीं मिले। कैशियर रामजी ओझा ने भी सार्थक जबाब नहीं दिया। इसकी सूचना क्षेत्रीय कार्यालय ने गोरखपुर कार्यालय को दी। वहां से अधिकारी जांच करने पहुंचे। जांच में 12 लाख 32 हजार रुपये गायब होने की बात सामने आयी। इस बीच, जांच प्रभावित न हो बैंक ने उक्त शाखा के प्रबंधक समेत सभी कर्मचारियों को हटाते हुए एक शाखा प्रबंधक व कैशियर को नियुक्त कर दिया। जांच में वित्तीय अनियमितता की बात सामने आने पर विभाग ने शाखा प्रबंधक अनिल सिंह व कैशियर रामजी ओझा को निलम्बित कर दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एसके गुप्ता ने बताया कि गोलमाल की गयी धनराशि की रिकवरी कर ली गयी है।