पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन ने कराया नामांकन,133 तिलहर बिधानसभा सीट के लिए
इमरान सागर
शाहजहांपुर कांग्रेस पार्टी में ऊँचा कद रखने वाले कांग्रेस सरकार में 2 बार केंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने सपा कांग्रेस के गठबंधन में शाहजहांपुर जनपद को मिली एक सीट से तिलहर विधान सभा से आज अपना नामाँकन कराया नामांकन से पूर्व प्रसाद भवन पर आयोजित एक विशाल जनसभा को जितिन प्रसाद सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी के नेताओ ने संबोधित किया जनसभा में सपा और कांग्रेस के गठबंधन से चुनाव लड़ रहे सभी प्रातियाशी और नेता गण मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और मंत्री बने और विकास कराया दूसरी बार सीट सुरक्षित होने के कारण उन्हें जनपद खीरी के धौरहरा से चुनाव लड़ना पड़ा जहा से जीत फिर मंत्री बने और वहाँ विकास कराया वहा उन्होंने 5 हज़ार करोड़ से विकास कराया वह वायदा करते है वह यहाँ से जीतते है तो तो वादा करते है कि यहाँ 10 हज़ार करोड़ से विकास कराएंगे और विधान सभा चुनाव इस लिए लड़ना चाहते है कि यहाँ की जनता से जो रिश्ता है उसको बनाना चाहते है और यहाँ विकास कराना चाहते है ।
पत्रकारों से बात करते हुए जितिन ने कहा विकास को नई राह देने के लिए दो युवाओ का अखिलेश और राहुल का मिलन हुआ इस गठबंधन से प्रदेश को नई राह मिलेगी बीजेपी पर वार करते हुए जितिन ने कहा उन्होंने सिर्फ झुटे वायदे किये और बड़ी बड़ी बातें की प्रदेश में विकास नाममात्र को नही किया ऐसी झूठे वायदों वालो को सबक सिखाने के लिये दो युवाओ का मिलन हुआ है हम जीतेंगे और सरकार भी बनायेगे विकास की गंगा बहेगी प्रदेश में