सपा के एक और कांग्रेस के दो प्रत्याशी सहित 14 ने किया नामांकन
फारूख़ हुसैन
विधानसभा चुनाव 2017 के लिए बुधवार को 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए । इसमें कांग्रेस के दो, सपा और कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी ने एक- एक नामांकन कराया । इसके अलावा भरतीय सुभाष सेना, राष्ट्रीय विकल्प पार्टी समेत कई प्रत्याशियों ने निर्दलीय नामांकन किया है। कलक्ट्रेट परिसर में पलिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सैफ अली नकवी ने नामांकन दाखिल किया ।
जबकि मोहम्मदी सीट से संजय शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया । श्रीनगर सीट से सपा प्रत्याशी के तौर पर मीरा बानो ने पर्चा भरा । गोला सीट से राष्ट्रीय विकल्प पार्टी के राघवेन्द्र सिहं चौहान, कस्ता सीट से कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के अरविंद कुमार, लखीमपुर सीट से भरतीय सुभाष सेना के ओमप्रकाश, पलिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नसीर अहमद, धौरहरा से भारतीय सुभाष सेना के सुरेश, मोहम्मदी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरसिंह, मोहम्मदी से निर्दलीय प्रत्याशी रचना शर्मा, मोहम्मदी से भारतीय सुभाष सेना के मलकीत सिंह, निघासन सीट से भारतीय सुभाष सेना के महिपाल सिंह, निघासन सीट से जन अधिकार मंच के रतनाकर ने नामांकन कराया। पति के सामने पत्नी भी मैदान: मोहम्मदी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने नामांकन कराकर चुनाव मैदान में है। वहीं सनकी पत्नी रचना शर्मा ने भी इसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है । सूत्र बताते है कि अभी डमी कंडीडेट के तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी पत्नी का पर्चा दाखिल कराया है।
जबकि मोहम्मदी सीट से संजय शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया । श्रीनगर सीट से सपा प्रत्याशी के तौर पर मीरा बानो ने पर्चा भरा । गोला सीट से राष्ट्रीय विकल्प पार्टी के राघवेन्द्र सिहं चौहान, कस्ता सीट से कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के अरविंद कुमार, लखीमपुर सीट से भरतीय सुभाष सेना के ओमप्रकाश, पलिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नसीर अहमद, धौरहरा से भारतीय सुभाष सेना के सुरेश, मोहम्मदी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरसिंह, मोहम्मदी से निर्दलीय प्रत्याशी रचना शर्मा, मोहम्मदी से भारतीय सुभाष सेना के मलकीत सिंह, निघासन सीट से भारतीय सुभाष सेना के महिपाल सिंह, निघासन सीट से जन अधिकार मंच के रतनाकर ने नामांकन कराया। पति के सामने पत्नी भी मैदान: मोहम्मदी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने नामांकन कराकर चुनाव मैदान में है। वहीं सनकी पत्नी रचना शर्मा ने भी इसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है । सूत्र बताते है कि अभी डमी कंडीडेट के तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी पत्नी का पर्चा दाखिल कराया है।