कानपुर – 15 साल से विधायक है मगर क्षेत्र को बुनियादी सुविधा न दे पाए – क्षेत्रिय जनता
दिग्विजय सिंह
कानपुर – आज आपको एक ऐसे इलाके की सैर करवाते है जहा पिछले 15 सालो से भाजपा के विधायक है सलील विश्नोई. मगर क्षेत्रवासी बुनियादी सुविधाओ को तरस रहे है. यहाँ गन्दगी का चारो तरफ वास है. भले ही भाजपा द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को तरजीह दी जा रही है और इसका खूब प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मगर दूसरी तरफ उसी भाजपा के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रिय नागरिको के शिकायतों के बावजूद आज 15 सालो के बाद भी मुलभुत सुविधाए नहीं प्रदान कर पा रहे है.
इस बात को हम नहीं बल्कि क्षेत्रिय जनता कह रही है जी हाँ हम आज आपको बता रहे है कानपुर महानगर के आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के गुलियाना सब्जीमंडी इलाक़े के हालात. इस क्षेत्र के विधायक भाजपा के सलील विश्नोई है जो लगातार तीसरी बार यहाँ से विधायक है| उसके बावजूद यह क्षेत्र गंदगी, सीवर और जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रहा है|
हमने जब इलकाई लोगो से बात की तो सभी ने बताया कि पिछले कई वर्षो से क्षेत्र मे विकास का कोई काम नही हुआ है| ज़रा सी बारिश मे पूरे क्षेत्र मे जल भराव जैसी स्थिति हो जाती है| जो गलियाँ वर्षो पहले टूटी थी वो आज भी टूटी हैं| सीवर चोक होना आम बात हो गयी है| क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्होने विधायक सलील विश्नोई और सभासद सुशील तिवारी से कई बार शिकायत की लेकिन किसी नेता ने कोई भी सुध नही ली|