डा. अशोक सिंह बने पीजी कालेज के नये प्राचार्य
मोहम्मद इसराफिल अंसारी
गाजीपुर। पीजी कालेज के नये प्राचार्य ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि जो भी छात्रों व शिक्षकों की समस्या रहेगी उसको आपस में बैठक कर समस्या का हल किया जायेगा। 2017-18 में स्कूल ड्रेस कोड पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा। इससे पूर्व डा. अशोक कुमार सिंह का नियुक्ति 1985 में इतिहास विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर हुई थी। निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यो को सुचारु रुप से संचालन के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर डा. बद्रीनाथ सिंह, डा. समर बहादुर सिंह, डा. वासुदेव राम, डा. श्रीकांत पांडेय, इं. बीसी झा, डा. जी सिंह, डा. अनुराग सिंह, डा. सुजीत कुमार सिंह, डा. अरुण कुमार सिंह, डा. गोपाल यादव, डा. कुलदीप पांडेय, डा. प्रमोद मिश्रा, संजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार पांडेय, शरद चंद्र पाल, महेंद्र श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार मिश्रा, सुभाष सिंह यादव, सुनील सिंह, राजनाथ कुशवाहा, रामप्रवेश, विनय आदि लोग उपस्थित रहे।