अन्जनी राय/वेदप्रकाश शर्मा की कलम से बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर।

बैरिया बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी।

बलिया : एक तरफ जहां सुरक्षा के लिए 100 नंबर की गाड़ियां पूरे इलाके में दिन रात एक किए हुए हैं वही बुधवार की रात बैरिया पुलिस चौकी के अत्यंत करीब दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के गेट का ताला तोड़कर चोर आसानी से लगभग 4:30 लाख नकद व लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए। दोनों घटनास्थल पर चौकी प्रभारी बैरिया पहुंच कर मौके का निरीक्षण कर जांच में जुट गए हैं पीड़ितों द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पहली घटना बैरिया माझी मार्ग पर इलाहाबाद बैंक शीखा की बिल्डिंग में मां गायत्री ट्रेडर्स की है जहां चोर फाटक का ताला तोड़ भीतर घुसकर आलमारी और उसमें के लाकर का ताला तोड़कर 352640 रुपये नकद लगभग 29000 रुपए का रिचार्ज कूपन व 500000 से अधिक मूल्य के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल सेट चुरा ले गए। मां गायत्री ट्रेडर्स के मालिक पंकज कुमार मिश्र सुबह 8:00 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे तो फाटक का टूटा ताला देखकर उनके होश उड़ गए। दूसरी घटना बैरिया कस्बे के ही तहसील मोड़ पर स्थित हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी की है जहां का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर कैश बॉक्स तोड़कर उस में रखा लगभग ₹ 75000 चुरा ले गये। वहां सुबह पहुंचे कर्मचारियों ने ताला टूटा देखा तो मालिक संजय मिश्र व पुलिस को सूचना दी।

बाइक और पिकअप में टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत।

बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के  सुरहिया गांव के समीप गुरुवार को पुलिया के पास मोटर साइकिल और पिकप में भिड़ंत के दौरान मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक पिकप लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर निवासी रविंद्र चौहान (40) पुत्र राम सिंघासन चौहान अपने घर शाहपुर से सहतवार किसी कार्य से जा रहे थे. इसी बीच सुरहिया के पास सहतवार की तरफ से आ रही पिकप ने रविन्द्र की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. रविंद्र चौहान वही पर घायल हो गिर गए  और उनकी ठौर मौत हो गई. अचानक हुई भिड़ंत के बाद वहां ग्रामीण इकट्ठे हो गए.
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी और पॉकेट में रखे डायरी पर लिखे पते पर घर वालों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रविंद्र के पिता और उनके गांव के लोग घटनास्थल  पहुंच गए. बेटे की लाश देख रामसिंघासन बेसुध हो गए. उधर से गुजर रहे सपा नेता नीरज सिंह गुडू ने रूक कर लाश को  गाड़ी से सहतवार थाना भिजवाया. पुलिस ने रविंद्र के पिता राम सिंघासन चौहान की तहरीर पर रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लाश को बलिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर गुरुद्वारा पर हुआ समारोह।

बलिया : बिल्थरा रोड नगर में स्थित गुरुद्वारा पर गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव पर गुरुवार को भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर भजन कीर्तन की मजेदार धूम रही देर शाम तक चले इस प्रकाशोत्सव पर गुरु लोगों का तांता लगा रहा। इस मौके पर गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, यशपाल राणा, सुमित सिख संगत और मनोज प्यारे आदि समेत सैकडों क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

8 वीं तक के विद्यालय 08 जनवरी तक रहेंगे बन्द : बीएसए।

बलिया : जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने स्कूलों की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी है। अब 8 वीं तक के विद्यालय 09 जनवरी को खुलेंगे। बीएसए ने अवकाश के दौरान सभी अध्यापको को विद्यालय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही।

पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में 15 अभियुक्तो को धारा 151 द0प्र0स0 में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये मुकदमे।

बांसडीह कोतवाली पुलिस ने सराफुद्दीन शाह पुत्र मो0 गफ्फार निवासी राजवारवीर साई का तकिया कस्बा के उपर वादी की माता को मारपीट कर जबरदस्ती साड़ी के खूट से चाभी छीनकर कमरे का ताला खोलकर बक्से मे रखा 20000 रू0 नकद चुरा ले जाने के आरोप में धारा 394, 411 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

चितगडागांव थाना पुलिस ने कृष्णा राजभर पुत्र बाउल राजभर निवासी मरची खुर्द के उपर वादी की पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में धारा 354 क भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया।
सिकन्दरपुर थाना पुलिस ने जय प्रकाश शर्मा पुत्र परमेश्वर शर्मा निवासी मैनापुर कस्बा सिकंदरपुर समेत 5 लोगों पर मार पीट, गाली गुप्ता, जान माल की धमकी देने व जाति शुचक शब्दो का प्रयोग करने के आरोप में धारा 147, 323, 504, 506, 427 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *