अन्जनी राय/वेदप्रकाश शर्मा की कलम से बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

विधायक प्रतिनिधि/ ब्लाक प्रमुख ने किया दो मार्गो का उद्घाटन।

बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के लालगंज बाजार और शिवपुर कपूर दियर ग्राम पंचायत में रास्ता निर्माण का उद्घाटन बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल के पुत्र व प्रतिनिधि विनय प्रकाश अंचल ने किया। बताते चलें कि लालगंज में हीरा लाल गुप्ता के मकान से पुराने पोस्ट ऑफिस तक 175 मीटर रास्ते पर पांच लाख सात हजार के लागत से पेबर्स बिछाने का उद्घाटन और शिव पुर कपूर दियर में शोभनाथ यादव के खेत से बब्बन यादव के दरवाजे तक 170 मीटर रास्ता चार लाख तीस हजार रुपये के लागत से बनने वाले रास्ते का शिलान्यास किया। इस मौके पर बैरिया विधान सभा के सपा के अध्यक्ष उमेश यादव, डोका यादव, जनार्दन राज भर , वीरेंद्र यादव, योगेन्द्र यादव और मिथिलेश दुबे समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।।

अवैध अतिक्रमण के कारण घंटों लगा रहता है जाम।

बलिया : बांसडीह नगर में प्रशासन के बार बार हटाने व चेताने के बाद भी कचहरी चौराहा सहित क़स्बा में इण्टर कालेज होते हुए जाने वाली सड़क पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है। जिसको लेकर घण्टों घण्टों जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी होती है।

जिलाधिकारी को दिया गया पत्रक।

बलिया : बांसडीह नगर पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मचारियों का वेतन चार माह से ना मिलने तथा नगर पंचायत में रिक्शा चालको को मिले ई रिक्शे को नगर पंचायत द्वारा खड़ा करा लिये जाने को लेकर युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर समस्याओं से अवगत कराते हुये तत्काल समाधान की मांग की है।

कङाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन से की गई तत्काल अलाव जलाने की मांग।

बलिया : जनपद में कड़ाके की ठंड के साथ चल रही सर्द हवाओं ने रोजमर्रा की जिंदगी को बूरी तरह प्रभावित कर दिया है। दिन प्रतिदिन गिरते तापमान से ठंड में और इजाफा का अंदेशा है इसके बावजूद ठंड से राहत के लिए प्रशासन द्वारा अधिकांश क्षेत्रों में कहीं भी अलाव की व्यवस्था अबतक नही किये जाने से लोंगो में रोष बढता जा रहा है। लोंगो का कहना है कि पूर्व में सर्दी बढते ही टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा कर दिया जाता था जिससे राहगीर व अन्य को ठंड से थोड़ी राहत नसीब हो जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा होता कहीं भी नही दिख रहा है लोंगो को ठंड से कहीं भी राहत नही मिल रही है। लोंगो ने तत्काल अलाव जलाने की मांग प्रशासन से की है।

ट्रक ने रेलवे क्रॉसिंग के पाइप में टक्कर मारकर क्रॉसिंग तोड़ा।

बलिया : फेफना – रसड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पाइप को मंगलवार की सुबह एक ट्रक के टक्कर मार देने से रेलवे का क्रासिंग टूट गया।इस घटना से रसड़ा -फेफना मार्ग एक घण्टे तक जाम हो गया। ट्रक के टक्कर से क्रासिंग इस तरह टूट कर रोड पर गिरा था की कोई वाहन आर पार नही जा सकता था। ट्रक को चालक समेत पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक का कहना है की कुहरे के कारण मुझे गिरा हुआ क्रासिंग दिखाई नही दिया और मुझे क्रासिंग के स्थान की जानकारी भी नही थी। क्रासिंग के पाइप पर लाल रंग या रेडियम लगा होता तो दूर से चमक देख सतर्क हो  जाता, लेकिन ऐसा नही था।

आपसी विवाद में चले ईंट पत्थर, नौ लोग घायल।

बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के राजभर बस्ती में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले जिसमें एक पक्ष के पुरुष व महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला और दो पुरुष घायल हो गए है।

सेंट जेवियर्स स्कूल के 79 छात्र-छात्राओं को मिला लैपटाप।

बलिया : सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा में कुल 79 छात्र-छात्राओं में लैपटाप का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अभिनव नाथ तिवारी ने कहा कि छात्रों में लैपटाप का वितरण शिक्षा की महत्ता को दर्शाता है। समय की यही मांग है। विद्यालय के चेयरमैन एसबीएन तिवारी ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य सीके सिंह,एसके उपाध्याय, बीएस तिवारी, अमित मिश्र, बीएन तिवारी, डीएन तिवारी, सीमा राय, मीना सिंह मौजूद रहे।

स्कार्पियो की धक्के से दो बाइक सवार कांस्टेबल घायल।

बलिया : उभांव थाना छेत्र के उभांव चौकिया मार्ग पर सोमवार की देर शाम अपने हलके से गस्ती कर थाना जा रहे बाइक सवार दो कांस्टेबलों को विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो ने धक्का मार दिया जिससे कांस्टेबल संजय सरोज और राजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए । आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए सीएचसी सीयर लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *