खतरे को दावत दे रहे हैं टूटे हुए पुल के रेलिंग, सो रहा है विभाग
अंजनी राय
बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के एन एच 31 पर बैरिया से मांझी मार्ग पर बने दो पुलो की रेलिंग वर्षो से टूट कर आये दिन खतरे को दावत दे रहा है लेकिन सुधि लेने वाला कोई नही है।
बताते चलें कि रास्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बैरिया से टोला शिवन राय के बीच सोनबरसा गांव के समीप बनी पुलिया की रेलिंग टूटकर लटक चुकी है तो वहीं अवध आटो मोबाइल (पेट्रोल पम्प ) के पास बनी पुलिया की रेलिंग करीब दो वर्ष पूर्व एक ट्रक के टकराने से टूट कर गिर गई थी । लेकिन विभाग आज तक खतरे को दावत दे रही इन दोनों पुलियों की सुधि नही ले रहा है। जबकि इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है । क्षेत्र के प्रोफेसर सुभाष सिंह ,समाज सेवी सूर्यभान सिंह ,समाज सेवी प्रवीण सिंह ,मतवाल राम ,अशोक कुमार सिंह ,क्रान्ति सिंह ,पवन कुमार सिंह और दुर्ग विजय सिंह झलन आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलियो की रेलिंग बनवाने की मांग की है ।ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो सके ।