पलिया – जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने की विभिन्न दलों के पदाधिकारियों सहित बैठक
फारूख हुसैन/लखीमपुर (खीरी)पलिया कलां
विधानसभा चुनावों की गहमा गहमी को देखते हुए पलिया कोतवाली में जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक की मौजूदगी में एक बैठक की गयी जिसमें जिलाधिकारी ने सभी पार्टियों के पदाधिकारियों और ग्राम प्रधानो,सभासदो को आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी परेशानियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया और मौके पर आई पीड़ितों की शिकायतों पर भी विचार किया गया। आपको बताते चले कि जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की गहरा गहमी बढ़ रही है वैसे वैसे प्रशासन भी सख्ती बरतने लगा है आये दिन आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है ।इसी चुनावी गहमा गहमी को देखते हुए विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों, ग्राम प्रधानो,सभासदो और सभ्रात नागरिकों को पलिया कोतवाली में एकत्रित कर एक बैठक की गयी जिसमें जिलाधिकारी आकाश दीप पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार झां ने पहुँच कर सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करने शांतीपूर्ण चुनाव कराने ,क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये और बैठक में आये लोगों के साथ एक एक कर बात की और उनकी समस्याओं का निराकरण किया ।जिलाधिकारी आकाश दीप ने कहा कि जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन समपन्न कराये जाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है ,निर्वाचन में कोई दिक्कत हो तो सूचित करें उसका तत्काल निदान कराया जाएगा ।कोई भी उम्मीदवार बिना अनुमति लिये न तो प्रचार कर सकता है और न ही सभा कर सकता है।प्रलोभन देने वाले एवं डराने धमाके वाले पर तुरंत कार्य वाही की जायेगी ।उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप निडर होकर अपना मत डालें ।साथ ही उन्होंने व्यापारियों की समस्या का निदान करते हुए बताया कि आप अपने व्यापार के मद्देनजर आचार संहिता के चलते पचास हजार नगदी कहीं भी ले जा सकते हैं और अधिक रूपया ले जाने अथवा आवश्यक वस्तुओं हेतु तहसीलदार से अनुमति ले सकते हैं ।साथ ही ग्राम प्रधान के बताने नुसार ग्रामीण क्षेत्र के हर विद्यालयों के पेयजल की समस्या दूर करने का आश्वासन भी दिया।बैठक में पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार झां ने बताया कि जिला प्रशासन की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कड़ी नजर है आचार संहिता लागू होते ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गयी है और सभी लोग आदर्श आचार संहिता का पालन करे ।यदि कोई किसी प्रकार से आपको परेशान करता है या फिर आपको आपका मत डालने से रोकता है तो आप उसकी सूचना तत्काल एस ओ सीओ एवं उप जिला धिकारी को दें ।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्ता ने अपने और क्षेत्र वासियों की और से जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक का अभिनंदन कर स्वागत किया और यूवा व्यापारी प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया ।इस मौके पर एस डी एम शादाब असलम सीओ जितेन्द्र गिरी,तहसीलदार सहित बहुत से लोग उपस्थित रहें ।