वाराणसी – अधिवक्ता ने राहुल गाँधी को फटी जेब सिलवाने के लिए 100 रुपया भेजा
आर.के.गुप्त
वाराणसी-मोदी की नोटबन्दी से आम जनता हीे नही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आहत हुए हैं। समाचारो के अनुसार ऋषिकेश मे आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान उनके कुर्ते की जेब फट गयी और उनके हाथ फटे जेब से बाहर आ गये जो शायद उनके गरीबी की कहानी बयां कर रहे हों ऐसी परीस्थिति मे वाराणसी दीवानी कचहरी परिसर मे गुरूवार को अधिवक्ता दिनेश कुमार दीक्षित ने उनके कष्ट को समझते हुए अपनी क्षमता के अनुसार जेब सिलाने हेतु सौ रूपया जरिये रजिस्टर्ड डाक भेजा। इस दौरान अधिवक्ता ने बताया कि पी.एम. ने 08 नवम्बर को नोटबन्दी के दौरान 1000 और 500 रूपये का नोट बन्द कर दिया था जिसके चलत राहुल गांधी ने ए.टी.एम. की लाइन मे लगकर चार हजार रूपये निकाले थे उसी चार हजार रूपये मे ही अपना खर्च चला रहे हैं। यही नही अधिवक्ता दिनेश ने और भी मदद के लिए संकल्पबद्ध रहने को कहा और सौ रूपये जरिये रजिस्टर्ड डाक भेज दिया।