कानपुर – स्कूल के लग्ज़री बस चालको से नहीं चल सकी रोडवेज की बस, किया चालको ने हंगामा
85 प्रतिशत चालक हुए फेल
(दिग्विजय सिंह)
कानपुर नगर, एटा में स्कूली वाहन दुर्घना होने के बाद ऐसा हादसा फिर न हो, इसके लिए रविवार को विकास नगर स्थित रोडवेज ट्रेनिंग सेंटर में स्कूली वाहन चालको को मुफ्त प्रशिक्षक देने की शुरूआत की गयी लेकिन पहले ही दिन शहर के स्कूल से प्रशिक्षण लेने पहुंचे चालको ने हंगामा शुरू कर दिया, क्योंकि प्रशीक्षण के दौरान उन्हे रोडवेज की खटरा बसे चलाने को पकडा दी गयी, परीक्षण के दौरान 85 प्रतिशत चालक बस चालने में फेल हो गये। हंगामे के बाद जब स्कूल में उपयोग की जाने वाली लग्जरी बसें आई तब चालको ने हंगामा बंद किया। उनका कहना है कि उन्हे लग्जरी बस चालाने की आदत है खटरा नही।
ऐटा हादसे के बाद दुबारा घटना की पुर्नावत्ति न हो इसके लिए विकास नगर रोडवेज ट्रेनिंग सेंटर में चालकों को प्रशिक्षण देने की शुरूआत रविवार को की गयी। इस दौरान चालको को विदेशी सेमुलेटर पर कुछ घटनाओं को दिखाकर बताया गया कि दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाएगा साथ ही चालकों को कंप्यूटर के माध्यम से सउक हादसों का करण बताया गया। प्रशिक्षित करने वाली टीम दिल्ली से आई थी। साथ ही यह भी ट्रेनिग दी गयी कि स्कूली वाहन से बच्चों को कैसे चढाया तथा उतारा जाये, इसके साथ ही ट्रैक पर चालकों से बसे भी चलावाई गयी, जिसमें दोनो तरफ साइड बना दिये गये थे जिसमें बसें नही छूनी चाहिये थी लेकिन ऐसा नही हो सका और 85 प्रतिशत बस चालक टेस्ट ड्राइव में फेल हो गये। इसी बीच चालकों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्कूली बस चालकों का कहना था कि उन्हे प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के लिए जो बसें दी जाती है वह लग्जरी होती है और यहां परीक्षण के दौरान उन्हे रोडवेज की खटारा बस पकडा दी गयी, जिन्हे चलाने की आदत उन्हे नही है, अतः स्कूल की लग्जरी बसे ही मगाई जाये। हंगामे के बाद स्कूलवालों ने अपनी प्राइवेट लग्जरी बसे भिजवाई तब मामला शांत हुआ