महिला उत्पीड़न में तत्काल न्याय दिलाने के लिए नगरपालिका हाल में की गई बैठक
संजय कुमार
मऊ : सुमित्रा यादव सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग का स्वास्थ्य खराब होने के कारण विजय प्रताप यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी मऊ की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु नगर पालिका, कम्यूनीटी हाल, मऊ में बैठक की गयी। उक्त बैठकें माह के प्रत्येक प्रथम बुधवार को आयोजित की जाती है, जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल तथा नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मऊ को नामित किया गया है।
बैठक में निम्न शिकायतकर्ता उपस्थित हुए जिसमें माया त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, एवं निधि त्रिपाठी मुहल्ला शाही कटरा थाना कोतवाली मऊ, चन्द्रकला, चन्द्र शेखर, मुहल्ला बरईपुर मुहम्मदाबाद गोहना मऊ, सुशीला देवी कैलास मौर्या, सा0 अछार थाना सरायलखन्सी मऊ, रीता, सत्येन्द्र, सा0 मढ़यी बुढ़नपुर, मुस्तफाबाद, हलधरपुर मऊ, बीना सिंह, विनोद सिंह, सा0 नेवादा थाना रानीपुर मऊ, अंजली व साक्षी सिंह, हरि शंकर सिंह सा0 अइलख थाना हलधरपुर मऊ, अन्नपूर्णा देवी, रामजी राय सा0 घोसी, मऊ, सविता, देवेन्द्र हरदेव, मऊ।
इस दौरान 8 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 3 पुराने तथा 5 नवीन प्रकरण हैं। प्रशासन द्वारा तत्काल 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा अन्य शिकायतों को क्षेत्रीय थाना के थाना प्रभारी को जांच हेतु निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में पुलिस विभाग से अनिल कुमार, सी0ओ0 मुहम्मदाबाद गोहना, अंकुर शुक्ला आरक्षी, अब्दुल अजीज, उमाकान्त यादव, आरक्षी, चन्दा सिंह, हेड कान्सटेबल महिला थाना, अवधेश शुक्ला सी0ओ0 घोसी, के अतिरिक्त जिला प्रोबेशन कार्यालय से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी रेनू पाण्डेय, संरक्षण अधिकारी शिवानन्द सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनीता चैरसिया, कनिष्ठ लिपिक सुशील कुमार वर्मा एवं बाल कल्याण समिति से सदस्या विनिता पाण्डेय उपस्थित रहे तथा प्राप्त शिकायत पत्रों का निस्तारण किया गया।