चुनावी तैयारियाँ हुईं पूरी, एसपी के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च
रिपोर्ट- रवि पाल
मथुरा। आगामी चुनावों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। जनपद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पैरामिलिट्री फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। फ्लैग मार्च का उद्देश्य चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जनता को जागरूक करना, व उन्हें भरोसा दिलाना है कि पुलिस हर समय उनके साथ रहेगी। और कानून व्यवस्था बनाये रखेगी।
इसी के चलते रविवार को एसपी/सीओ रिफाइनरी कुँवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में पूरे रिफाइनरी सर्किल में फ्लैग मार्च मार्च किया गया। रिफाइनरी पुलिस और सीआरपीएफ ने कदम्ब विहार से शुरू कऱ आवास विकास, गिर्राज वाटिका आदि कॉलोनियों से होते हुए काँशीराम कॉलोनी तक फ्लैग मार्च किया। जहाँ काँशीराम कॉलोनी के लोगों से संवाद कर एसपी अनुपम सिंह ने कहा की चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें। व किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस दौरान सीआरपीएफ की निरीक्षक नलिनी, प्रभारी निरीक्षक रिफाइनरी कमलेश सिंह, चौकी प्रभारी बाद उपनिरीक्षक रनवीर सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र, एचसीपी ओमहरी पाण्डेय आदि मौजूद रहे।