दुर्लभ हो गए गिद्ध के दर्शन रेल बाजार वासियो को हुए नसीब
(मो0 नदीम) दिग्विजय एव कैमरामैन निजामुद्दीन की रिपोर्ट
कानपुर 9 जनवरी 2017
संसार के हर प्राणी को एक मक़सद के तहत बनाया गया है और हर एक प्राणी को अलग-अलग ज़िम्मेदारी सौपी गई है सृष्टि की साफ़ सफाई की अहम ज़िम्मेदारी के लिए गिद्धों को चुना गया है सैकड़ो सालो से गिद्ध ही मरे हुए जानवरो के अवशेषो को खाकर संसार में फैलने वाली गंदगी का सफाया करके मानव जीवन का उद्धार करते रहे है लेकिन पिछले एक दशक से गिद्धों की प्रजाति लुप्त होने की कगार पर खड़ी है ऐसे में अगर किसी भी शहर में गिद्ध नज़र आ जाए तो उसे भगवान का चमत्कार ही कहा जायेगा
थाना रेल बाजार स्थित मंगली मिस्री के हाते में आज सुबह उस समय ऑखे हैरत से फ़ैल गई जब लोगो ने कई साल के बाद एक जीते जागते गिद्ध को देखा गिद्ध के होने की सुचना जैसे ही क्षेत्रिय लोगो को पता चली देखते ही देखते सैकड़ो की भीड़ इकट्ठी हो गई मौके की नजाकत को देखते हुए कुछ सभ्रांत व्यक्तियो ने तत्काल गिद्ध के होने की सुचना रेलबाजार पुलिस को दी थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने मौके पर पहुचकर दुर्लभ हो गए गिद्ध को अपनी कस्टडी में लेक्रर तत्काल वन विभाग को फोन द्वारा गिद्ध की सुचना दी कुछ ही देर में पहुची वन विभाग की टीम ने गिद्ध को अपने अंडर में लिया. लगभग एक दशक से विलुप्त हो रहे गिद्ध को देखकर हैरत में पड़े लोग इसे भगवान का चमत्कार ही मान रहे है लेकिन सच्चाई ये भी है कि अगर विलुप्त हो रही गिद्धों की प्रजाति को बचाने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाये तो जल्द ही हमे एक दुर्लभ प्रजाति से हाथ धोना पडेगा और संसार में फैले जानवरो के अवशेषो की सफाई का बोझ मानवजाति को उठाना पड़ेगा जो आसान नहीं होगा