शहर के व्यापारियों ने सीओ से मुलाक़ात कर दिया ज्ञापन
फारुख हुसैन
पलिया/लखीमपुर(खीरी)
शहर के व्यापारियों ने सौरभ सक्सेना के नेतृत्व में आज क्षेत्राधिकारी पलिया जितेंद्र गिरी से मुलाक़ात कर उनको ज्ञापन दिया है। जिसमें मांग की गई है कि आचार सहिंता लागू होने के बाद पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है व्यापार करने वाले व्यापारी जिन्हें तकादा वसूली के लिए अलग अलग क्षेत्रो में जाना पड़ता है उनको पुलिस जांच के नाम पर प्रताड़ित न करे। ज्ञापन में व्यापारी वर्ग तथा आमजन मानस को सहयोग दिए जाने की मांग की गयी है। इस पर सीओ जितेंद्र गिरी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पार्टी के लिए रुपया आदि लेकर जा रहा है तो उसको पकड़कर कार्यवाही की जायेगी उन्होंने आम जनमानस तथा व्यापारियों का किसी भी प्रकार के हो रहे उत्पीड़न बिलकुल भी नहीं किये जाने का आश्वासन दिया है।