एक तो जवान बेटे के गायब होने का ज़ख्म, उस पर छिड़क दिया थाने के सिपाही ने नमक..
नुरुल होदा खान
सिकंदरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बसारीकपुर चट्टी से पांच दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता सीसोटार गांव निवासी राहुल राय ( 17) के परिजन परेशान है। परिवार वालों की चिंता बढ़ती जा रही है, जिस पर सोमवार को थाने के एक सिपाही ने नमक छिड़क दिया। अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचे राहुल के पिता से सिपाही ने दो टूक कहा ‘केवल तुम्हारा ही बेटा गायब हुआ है क्या..? कईयों के बेटे गायब होते हैं, चिल्लाओ मत हमे हमारा काम करने दो। वरना यहा से जाओ।’ हल्का सिपाही का ‘पुलिसिया रौब’ सुन ग्रामीण उग्र हो उठे, लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर आक्रोशित गांव के लोगों को मनाया।फिर राहुल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चंदायर निवासी दो युवकों को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरु किया, पर कोई सुराग नहीं मिला है। सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए युवकों में से एक के पास राहुल का मोबाइल पुलिस को मिला है। राहुल के गायब होने की घटना को शनिवार के दिन हुए विवाद से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीसोटार गांव निवासी योगेश राय का पुत्र राहुल शनिवार की शाम को घर पर था। उसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी से बात हुई फोन आने के बाद राहुल बसारीकपुर चट्टी पर जाने और जल्द ही वापस आने की बात घर पर कह कर चला गया। रात में जब वह घर वापस नहीं आया तो परिवार वाले चिंतित हो उसकी तलाश में लग गए। लगातार तलाश के बावजूद अब तक उसका पता नहीं चलना रहस्यमय बना हुआ है। इस बीच, राहुल के पिता को मात्र इतना पता चला कि शनिवार की शाम को वह चट्टी पर दो युवकों के साथ अंडा रोल खाते देखा गया था।