बरेली – राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
मनोज गोयल,बरेली
साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश अरोरा ने दीप प्रज्वलित करके किया। शिविर में छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, बी.काम की शिवांगी,शाखा,काजल आदि ने एक नाटक पेश किया जिसका शीर्षक नारी सशकतिकरण रहा.नाटक के माध्यम से छात्राओं ने नारी की स्थिति को दिखाया और बताया इसे कैसे सुधारा जा सकता है।
कार्यक्रम के क्रम में मेघा शर्मा ने नृत्य, सौम्य ने गीत, और पूजा ने अनपढ बीबी पर नाटक पेश किया।कार्यक्रम मे रैली का आयोजन किया जिसमे रा से०यो की छात्राओं ने माधोबाडी की बस्ती में जाकर वहां के लोगों से मतदान के लिए जागरूक किया,और सर्वे किया कि लोग मतदान के लिए क्यों नहीं जाते।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश अरोरा, अंग्रेजी विभाग की डॉ प्रयाली दत्त,इतिहास विभाग की करिश्मा अग्रवाल और अन्य शिक्षिकाये उपस्थित रही,कार्य क्रम का संचालन डॉ रूचि सिंघल और डॉ समन जेहरा जैदी के नेतृत्व में हुआ।