बिल्थरारोड तहसील दिवस – पीडिता ने की फरियाद, साहेब मुझसे सभी लोग पैसे मांगते हैं मैं पैसा कहां से दूं क्या पैसे के लिए अपना तन बेच दूं

वेदप्रकाश शर्मा/बलिया
बलिया : बिल्थरारोड तहसील में जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस पर फरियादियों की भारी भीड़ रही। इस मौके पर कुल 125 आवेदन आए जिसमें 15 फरियादियों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और तहसील दिवस पर आए आवेदनो को तत्काल निस्तारण करने का सख्त निर्देश दिया गया। तहसील दिवस पर आवेदनों की सुनवाई के दौरान एक सबसे दिलचस्प मामला रहा जिससे तहसील पर अफरा-तफरी मच गई। जब ककरासों ग्राम निवासिनी दीपा रानी ने भूमि विवाद के मामले में कहीं से भी न्याय न मिलने से क्षुब्ध होकर  जिलाधिकारी के सामने फफक कर रो पड़ी महिला ने इस मामले में प्रशासन द्धारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे सभी लोग पैसे मांगते हैं मैं पैसा कहां से दूं क्या पैसे के लिए अपना तन बेच दूं। इस दौरान महिला ने न्याय न मिलने पर वह अभी छत से कूदकर अपना जान दे देने का भी प्रयास किया। महिला के कड़े तेवर को देख पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। महिला को प्रशासन द्वारा उसके मामले में उचित कार्यवाही करने के लिए उभांव थाना पुलिस लेकर चली गई। इस दौरान टेकनपुर निवासी अरविंद यादव ने आवेदन प्रस्तुत कर बाइक एजेंसी संचालक द्वारा अवैध रूप से मुकदमा दर्ज कराने एवं जबरन फंसाने का आरोप लगाया ,
पिपरौली बड़ा गांव निवासी राहुल कुमार दवा व्यवसाई ने सीयर के चौकी इंचार्ज द्वारा रात में दुकान खुलवा कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए किसी भी जगह फंसाने की धमकी दिया , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अहमद कमाल लड्डन ने बिल्थरारोड तहसील में क्षेत्राधिकारी कार्यालय खोलने की मांग की , चरौवां ग्राम वासियों ने कोटेदार द्वारा राशन वितरण और पात्र गृहस्थी में अनियमितता की जांच करने की मांग की, किडिहरापुर निवासी वीरेंदर प्रताप सिंह ने शौचालय का धन हड़पने का आरोप लगाया, पलिया के ग्राम प्रधान शिव कुमार ने मार्ग निर्माण में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया , हल्दी रामपुर निवासी गायत्री सिंह ने हरे पेड़ काट कर जबरन अपने पास रखने के मामले की जांच की मांग की, चरौवां निवासी बेचन ने इंदिरा आवास आवंटन में धांधली का मामला उठाया , पडरी निवासी विजय शंकर गुप्ता ने मकान के ऊपर बिजली के हाईटेंशन तार को हटवाने की मांग की, जजौली निवासी रमेश ने गड़ही की जमीन को हड़पने का आरोप लगाया, मिश्रौली निवासी अधिवक्ता गंगेश मिस्र ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई, मझौवां के ग्रामीणों ने निलंबित कोटेदार के नियुक्ति की मांग की, चरौवां निवासी सुरेश ने आवासीय पट्टे पर भवन निर्माण का आरोप लगाया आदि मामले छाये रहे।
तहसील दिवस पर इसी तरह से पेंशन, राशन,  विद्युत सहित अन्य शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष आई। सभी शिकायतों को सुनने के बाद जिला धिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए उसका त्वरित निस्तारण की जिम्मेदारी दी। तहसील दिवस में एसपी रामप्रताप सिंह, सीडीओ संतोष कुमार, सीएमओ डॉ. पीके सिंह सहित अन्य जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *