मऊ पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही का विवरण

संजय ठाकुर 
मऊ पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा आगमी चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के चेकिंग अभियान के क्रम में।

एक अदद तमंचा एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के लैपटॉप का अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद।

मऊ : थाना कोतवाली में आज दिनांक 08.01.2017 को उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह मय हमराहियान के साथ जरिये मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मऊ स्टेषन रोठ मस्जिद के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से एक अदद तमंचा व जिंदा कारतूस 315 बोर व चोरी के लैपटाप व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त  अभियुक्त द्वारा अपना नाम पप्पू पुत्र सुरेष निवासी मुंषीपुरा बताया गया तथा उक्त चोरी के समानों को स्टेषन मऊ से चोरी करना स्वीकार किया गया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 36/17 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित पाया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 37/17 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का  अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
एक अदद तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस 312 बोर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
मऊ : थाना चिरैयाकोट में शनिवार सायंकाल उप निरीक्षक संतोष पाठक मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान रामनवल डिग्री कालेज के पास से जरिये मुखबिर की सूचना पर संदीप पुत्र स्व0 रामराज निवासी धरमपुरदास थाना चिरैयाकोट मऊ के कब्जे से एक अदद तमंचा व जिंदा कारतूस 312 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 14/17 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का  अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

शांति भंग की आशंका में 16 व्यक्ति व 04 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार।

मऊ। जनपद के विभिन्न थानों से आज दिनांक 08.01.2017 को थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा   हीरालाल पुत्र ष्यामदेव, किषोर पुत्र राजदेव निवासीगण बेलौली सोनवर्षा, थाना घोसी पुलिस द्वारा अरविन्द पुत्र ष्यामदेव, अजय पुत्र रमाकान्त निवासीगण मलेरी वृन्दावन, कन्हैया पुत्र दलसिंगार, निवासी अहमदपुर, समषुद्दीन पुत्र अजीमुद्दीन निवासीगण धरौली थाना घोसी, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा राहुल पुत्र कन्हैया, बेचू पुत्र बृजेन्द्र, बिरजू पुत्र राजेन्द्र निवासीगण दोस्तपुरा, विषाल पुत्र गोपाल निवासी सहरोज थाना कोपागंज, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा बलवन्त, रघुवंष पुत्रगण स्व0 केदार निवासीगण ताजोपुर, रामप्रकाष पुत्र स्वामीनाथ, रामअवतार पुत्र गामा निवासीगण ताहिरपुर थाना सरायलखंसी मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत व वारंटी अभियुक्त कमलेष पुत्र रामसरोज निवासी हरपुर, लालजी पुत्र षिवनाथ, शम्भू पुत्र खेलावन निवासीगण सरवां थाना सरायलखंसी, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त अनीस अहमद पुत्र अ0 रऊफ निवासी रघुनाथपुरा मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
जिलाधिकारी का निर्देश आठवी तक के सभी विद्यालय दस जनवरी तक रहेंगे बंद ।
मऊ ;ठण्ड को देखते हुए मऊ जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला ने कक्षा 8 तक सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 10 जनवरी,2017 तक बन्द करने के निर्देश दिये हैं। इस अवधि में सभी अध्यापक स्कूलों में उपस्थित रहेगे तथा इन आदेशों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *