समाज सेवा का सशक्त माध्यम है एनएसएस
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। समाज में बेहतर योगदान एवं समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना सशक्त माध्यम है।राष्ट्रीय सेवा योजना के जरिए पीड़ित एवं जरुरतमंदों की मदद की जा सकती है जिससे बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सकता है और राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है।
उक्त बातें लल्लन जी ब्रह्मचारी महाविद्यालय राजेसुल्तानपुर के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रो0 चक्रधर त्रिपाठी ने कही उन्होंने सभी स्वयंसेवी छात्र छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।विशिष्ट अतिथि महा विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज में व्याप्त जातिवाद छुआछूत की भावना खत्म करने का प्रयास होना चाहिए। वही प्राचार्य डा0 विजय प्रताप सिंह नें एनएसएस के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह तथा संचालन सत्यवान ने किया।इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रो0 चक्रधर त्रिपाठी एवं प्रबंधक सुरेंद्रनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन के साथ किया। उक्त मौके पर छात्रा ज्योति दूबे सरस्वती बंदना अंकिता सिंह अंशिका शुक्ला ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया वही छात्र विवेक सिंह ने राष्ट्रीयता की भावना संबंधित व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डा0 अखिलेश सिंह डा0सत्यवान अनिल सिंह व अंकित पटेल ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस दौरान ग्राम प्रधान सर्वेंद्र वीर विक्रम सिंह भागवत सिंह बाल्मिक सिंह राजकुमार सिंह विवेक मनोज सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।