नहीं थम रही शराब की तस्करी, जबकि पुलिस भी इसको लेकर गम्भीर।
बिहार में शराब बंदी के बाद उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब भेजने का सिलसिला जारी
अंजनी राय
बलिया : उत्तर प्रदेश से बिहार में देशी व अंग्रेजी शराब की तस्करी इन दिनों बढ़ गयी है। बैरिया तहसील क्षेत्र के शिव पुर घाट, सती घाट, दोकटी घाट व बिहार के महुली घाटों व जय प्रभा सेतु के माध्यम से कुछ तस्कर बिहार जाने वाले सामानों में छिपाकर तो कुछ नावों के माध्यम से देशी व अंग्रेजी शराब बिहार भेजने का काम करते है। हालांकि हाल के दिनों में दोकटी पुलिस व बैरिया पुलिस कुछ तस्करों को शराब के सँग पकडे भी है। पर पूरी तरह से इस ब्यवसाय को रोक नहीं पा रही है। तस्कर कभी बिहार जाने वाले सामानों में रख बिहार ले जाते है तो कोई गाड़ी की डिक्की का इस्तेमाल करते है तो कोई रात के वक्त नावों का इस्तेमाल कर अपने धंधे को चलाते है। इस सन्दर्भ में क्षेत्राधिकारी बैरिया त्रयम्बक नाथ दुबे का कहना है कि पुलिस शराब बिहार जाने से रोकने के लिए घाटो पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। इनलोगों को पकड़ने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है।।