अम्बेडकरनगर – प्रशासन ने जांच के दौरान उतरवायी काली फिल्म, दबोचे नगदी व गांजे सहित दो,

अनंत कुशवाहा 
अम्बेडकरनगर। आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान पीयूष श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी सहित चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतरवाने का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

टाण्डा कोतवाली प्रभारी वकील सिंह यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा कई चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म को भी उतरवाया गया। इंस्पेक्टर श्री सिंह के साथ अन्य एसआई व पुलिस कर्मियों ने नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर आमजनों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार क्षेत्रों में गश्त व चेकिंग अभियान किया जा रहा है। चार व दो पहिया वाहनों की तलाशी सहित कागजातों की चेकिंग करते हुए जुर्माना भी वसूला जा रहा है। जनपद पुलिस को सर्वाधिक मोटर साईकिल चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने पर जुर्माना लगाते भी देखा जा रहा है। हालांकि बसपा नेता बाल मुकुन्द धुरिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद की पुलिस पर जबरन वसूली का आरोप भी लगाते हुए लिखा कि अगर पुलिस किसी भी वाहन को रोकती है तो बिना पैसा लिए उसे मुक्ति नहीं दे रही है।

जांच के दौरान दो संदिग्ध दबोचे गये, गाजा व नगदी बरामद

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र के बरमसापुर गांव के पास सीआरबी डायल 100 टीम प्रभारी ने मंगलवार प्रातः दो संदिग्धों को दबोच लिया। उनके कब्जे से तीन किलोग्राम गाजा व छः हजार एक सौ 50 रुपये की नगदी बरामद हुई है। दोनों संदिग्धों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि आलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता व साठगांठ के चलते इन दिनों मादक द्रव्यों की तस्करी काफी तेज हो गई है मंगलवार प्रातः मुखबिर के जरिए सीआरबी प्रभारी सभाजीत सिंह व अनवर खां को सूचना मिली की चहोड़ा व मकरही मार्ग पर दो संदिग्ध मादक द्रव्य लेकर जा रहे हैं सूचना पर डायल 100 यूपी 32 डीजी 1679 वाहन से पहुंचे सीआरवी प्रभारी सभाजीत सिंह व अनवर खान को दो संदिग्ध बाइक से आते दिखाई पड़े दोनों को रुकने का इशारा किया तो वह बरमसापुर पुलिया की ओर भागने लगे इतने में दौड़ा कर दोनों सिपाहियों ने दोनों संदिग्धों को दबोच लिया उनके कब्जे से तीन किलोग्राम गाजा व छः हजार एक सौ 50 रुपया बरामद हुआ। आलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी साहबदीन व प्रदीप कुमार के रूप में पहचान हुयी दोनो के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया एस ओ रामअवतार ने दोनों के कब्जे से गाजा व नगदी बरामदगी व जेल भेजे जाने की पुष्टि की है।

जांच के दौरान हथियार सहित दो गिरफ्तार

बसखारी, अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हसवर पुलिस को मिली कामयाबी। दो लोगों को मय हथियार गिरफ्तार कर भेजा जेल। मिली जानकारी के अनुसार हसवर थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र   सिंह ने हसवर थाना क्षेत्र के सिंह पुर के पास अपने सहयोगी राधेश्याम यादव, रामजीत यादव तथा चंद्रभान आदि के साथ मगलवार की रात्रि  गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच रात्रि करीब एक बजे के करीब एक मोटरसाइकिल डिस्कवर जिस पर दो लोग सवार थे ,बसखारी की तरफ से आती दिखाई पड़ी जिसे रोक कर तलाशी लेना शुरू किया।तलाशी के दौरान दोनों युवको के पास से एक 32 बोर तमंचा दो अदत जिंदा कारतूस, एक रामपुरी चाकू बरामद करने का दावा हंसवर पुलिस ने किया किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों में एक ने अपना नाम राजू वर्मा पुत्र स्वर्गीय हरप्रसाद वर्मा निवासी बरवा नासीरपुर थाना कोतवाली अकबरपुर व दुसरे ने अपना नाम जुम्मन पुत्र निहालू निवासी उपरोक्त बताया। थानाध्यक्ष हंसवर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवकों का  संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। वही पकड़े गए मोटरसाइकिल के आगे पीछे प्रेस लिखा भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *