जाने पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नए साल पर जनता को क्या-क्या सौगातें दी

जावेद अंसारी

पीएम मोदी ने कहा, सच्चाई व अच्छाई के लिए सरकार-जनता मिलकर लड़ रही है।
नई दिल्ली नए वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नया संकल्प लेकर नव वर्ष का स्वागत करें। नोटबंदी पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पहले ईमानदार लोग घुटन महसूस करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण इलाकों में हर छोटी कमी को दूर करने की कोशिश।हिन्दुस्तान ने जो कर दिखाया ऐसा उदाहरण विश्व में संभव नहीं। उन्होंने कहा कि कैश अगर मुख्य धारा में है तो विकास का आधार बनता है। देश ने दिखाया की वह गरीबी से निकलने के लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों का प्यार मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है। पीएम ने कहा कि देश में सिर्फ 24 लाख लोग मानते हैं कि उनकी सालाना आय 10 लाख है।
कालेधन छुपानेवालों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि देश की लालफीताशाही की कड़वी सच्चाई से नकारा नहीं जा सकता है। ये सरकार सज्जनों की मित्र है लेकिन दुर्जनों को सही रास्ते पर लाएगी। पीएम ने कहा कि कानून अपना काम कठोरता से करेगा लेकिन सरकार ईमानदारों का ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा आतंकवाद और नक्सलवाद से जुड़े सारे लोगों के तार काले धन से जुड़े हुए हैं।

अब एटीएम से निकाल सकेंगे 4500 रुपये, आरबीआई ने बढ़ाई सीमा।
अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ साथ कुछ नई घोषणाएं भी कर सकते हैं। इसके अलावा उनके संबोधन में डिजिटल पैमेंट पर खास फोकस हो सकता है। इसके साथ ही प्रत्यक्ष तौर पर नोटबंदी के आलोचकों को जवाब देने की कोशिश वह अपने संबोधन में कर सकते हैं। साथ ही सरकार की ढाई साल की उप्लब्धियां भी गिनाई जा सकती है।
पीएम मोदी ने कहा ऑनलाइन पेमेंट या ई- पेमेंट को लेकर समाज में काफी सकारात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें जुड रहे हैं कल ही सरकार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए भीम ऐप लॉन्च किया है। भीम यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी पीएम मोदी ने आम जनता युवाओं व्यापारियों से भीम ऐप से अधिक-से-अधिक पेमेंट ट्रांजेक्शन करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा भ्रष्टाचार कालाधन जाली नोटों के खिलाफ लड़ाई में आप एक कदम भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं आपका यह प्यार आशीर्वाद की तरह है और प्रयास है की नव वर्ष में हो सके जितना जल्दी बैंकों को समान स्थिति की ओर ले जाया जाए सरकार ने इस विषय में जुड़े सभी जिम्मेदार व्यक्तियों से कहा गया है की बैंकिंग व्यवस्था को सामान्य करने की तरफ ध्यान दिया जाए विशेषकर ग्रामीण इलाकों में दूर दराज के इलाकों में प्रोएक्टिव होकर के हर छोटी से छोटी कमी को दूर किया जाए ताकि गांव के नागरिकों की किसानों की कठिनाइयां खत्म हो ।
प्रधानमंत्री ने कहा हिंदुस्तान ने जो करके दिखाया है ऐसा विश्व में तुलना करने के लिए कोई उदाहरण नहीं है बीते कुछ वर्षों में 1000 और 500 के नोट सामान्य प्रचलन में कम और पैर्लल इकोनॉमी में ज्यादा चल रही थे। हमारी समकक्ष अर्थव्यवस्था वाले देशों में भी इतना कैश नहीं होता जितना हमारे यहां पहाड़ के पहाड़ हो गए जितना हमारी अर्थव्यवस्था में बेतहाशा बढ़े हुए नोट महंगाई बढ़ा रहे थे कालाबाजारी बढ़ा रहे थे देश के गरीब से उसका अधिकार छीन रहे थे।
 पीएम मोदी ने जनता को बताया की आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार के पास दर्ज की गई जानकारी के हिसाब से देश में सिर्फ 2400000 लोग यह स्वीकारते हैं कि उनकी आए 10 लाख रुपए सालाना से ज्यादा है क्या किसी देश  वासी के गले यह बात उतरेगी आप भी अपने आसपास बड़ी बड़ी कोठिया गाड़ियां देखते ही होंगे देश के बड़े बड़े शहरों में 1000000 से अधिक आय वाले लाखो लोग मिल जाएंगे क्या आपको नहीं लगता कि देश की भलाई के लिए ईमानदारी के आंदोलन को और अधिक ताकत देने की जरूरत है भ्रष्टाचार, काले धन के खिलाफ इस लड़ाई के सफलता के कारण यह चर्चा काफी स्वाभाविक बेईमानो पर क्या बीतेगी बेईमानों को क्या सजा होगी। कानून कानून का काम करेगा पूरी कठोरता से करेगा लेकिन सरकार के लिए इस बात की भी प्राथमिकता है कि ईमानदारों को मदद कैसे मिले ईमानदारों को सुरक्षा कैसे मिले ईमानदार की जिंदगी बिताने वालों की कठिनाई कैसे कम हो इमानदारी अधिक प्रतिष्ठित कैसे हो यह सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के रास्ते पर लौटाने के लिए उपयुक्त वातावरण को तैयार करने के पक्ष में है।
पिछले कुछ दिनों की घटनाओं से यह सिद्ध हो चुका है की चालाकी के रास्ते खोजने वाले बेईमान लोगों के लिए आगे के रास्ते बंद हो चुके हैं टेक्नोलॉजी ने इसमें बहुत बड़ी सेवा की है आदतन बेईमान लोगों को भी अब टेक्नोलॉजी की ताकत के कारण काले कारोबार से निकलकर कानून नियम का पालन करते हुए मुख्यधारा में आना ही होगा बैंक कर्मचारियों ने इस दौरान दिन रात एक किए हैं हजारों महिला कर्मचारी भी देर रात तक रुक कर इस अभियान में शामिल रही है पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले लोग  बैंक मित्र सभी ने सराहनीय काम किया है। हां आपके इस भागीरथ प्रयासों के बीच कुछ बैंकों में कुछ लोगों के गंभीर अपराध भी सामने आए हैं कहीं कहीं सरकारी कर्मचारियों ने भी गंभीर अपराध किए हैं और आदतन फायदा उठाने का निर्लज्ज प्रयास भी हुआ है। इन्हें बख्शा नहीं जाएगा प्रधानमंत्री ने कहा भाइयों बहनों देश के बैंकिंग सिस्टम के लिए एक स्वर्णिम अवसर है इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं देश के सभी बैंकों से आग्रह पूर्वक एक बात कहना चाहता हूं इतिहास गवाह है हिंदुस्तान की बैंकों के पास एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में इतने कम समय में धन का भंडार पहले कभी नहीं आया था बैंकों की स्वतंत्रता का आदर करते हुए मेरा आग्रह है कि बैंक अपनी परंपरागत प्राथमिकता से बाहर निकलकर अब देश के गरीब निम्न मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग केंद्र में रखकर अपने कार्य का आयोजन करें।
प्रधानमंत्री ने बताया सरकार ने रोजगार बढ़ाने में सहायक कुछ निर्णय लिए हैं सरकार ने तय किया है कि छोटे कारोबारियों के लिए क्रेडिट लिमिट एक करोड़ से बढ़ा कर दो करोड़ पर कर दी गई है भारत सरकार एक ट्रस्ट के माध्यम से बैंकों को यह गारंटी देती है कि आप छोटे व्यापारियों को लोन दीजिए गारंटी हम लेते हैं अब तक यह नियम था की एक करोड़ तक के लोन को कवर किया जाता था अब दो करोड़ पर तक का लोन क्रेडिट गारंटी से कवर होगा एनबीएफसी अर्थात नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी से लिया गया लोन भी इसमें कबर होगा। सरकार ने इस फैसले से छोटे दुकानदार छोटे उद्योग को ज्यादा कर्ज मिलेगा गारंटी का खर्च केंद्र सरकार द्वारा बहन करने के कारण इन पर व्याज दर भी कम होगी सरकार ने बैंकों को यह भी कहा है की छोटे उद्योगों के लिए कैश क्रेडिट लिमिट को 20% से बढ़ाकर 25% करें इसके अलावा डिजिटल माध्यम से हुए ट्रांजेक्शन पर वर्किंग कैपिटल लोन 20% से बढ़ाकर 30%तक करने को कहा गया है नवंबर में इस सेक्टर से जुड़े बहुत से लोगों ने कैश डिपॉजिट किया है बैंकों को कहा गया है कि वर्किंग कैपिटल तय करते समय इस बात का भी संज्ञान लिया जाए कुछ दिन पहले ही सरकार ने छोटे कारोबारियों को टैक्स में बहुत बड़ी राहत देने का भी निश्चय किया था जो व्यापारी साल में दो करोड़ तक का व्यापार करते हैं उनके टैक्स की गणना आठ प्रतिशत आय को मानकर की जाती थी अब ऐसे व्यापारी के डिजिटल लेन देन पर टैक्स की गणना 6% आया मानकर की जाएगी इस तरह उनका टैक्स काफी कम हो जाएगा मुद्रा योजना की सफलता निश्चित तौर पर बहुत ही उत्साह वर्धक रही है पिछले साल  3.5 करोड़ लोगों ने इसका फायदा उठाया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *