बलिया निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम।
अखिलेश सैनी.
बलिया। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम एसके कश्यप ने टिकट काउंटर, गेस्ट हाउस एवं निर्माणाधीन कार्यो का बारिकी से अवलोकन किया। प्लेटफार्म नम्बर एक पर इलेक्ट्रिक रुम, सर्कुलेटिंग एरिया, मालगोदाम सहित दो नम्बर प्लेटफार्म की भी जांच किया।
गुरुवार की दोपहर स्पेशल ट्रेन में लगे सैलून से एक नंबर प्लेटफार्म पर डीआरएम एसके कश्यप सहित कई विभागीय अधिकारी पहुंच गए। उतरने के साथ ही संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्य मे लग गए। जांच में मिली खामियों को लेकर संबंधितों को डाट फटकर लगाई। प्लेटफार्म पर लगे स्टाल एवं खाद्यपदार्थ इत्यादि की जांच किए। शौचालय, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया मे बह रहे सालों से गंदा पानी को तत्काल व्यवस्था करने को कहा। साथ आए इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी से भी स्टेशन की मॉडलिंग के बारे मे बातचीत की। स्टालों एवं वेंडरो की अपरन के लिए भी डाट फटकर लगाए। कहा कि स्टेशन के सभी कर्मचारी वर्दी में ही दिखना चाहिए। सालों से सर्कुलेटिंग एरिया मे बह रहे गंदे पानी के निवारण का निर्देश दिया। नये निर्माण कार्य सफेद बालू से कराने पर आपत्ति जतायी। बिहार से आई महिला रेल सफाई कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगो को सात साल से ड्रेस नहीं मिला है। आए दिन मंडल के अधिकारियों द्वारा डाट, फटकार मिलती रहती है। डीआरएम ने एक सप्ताह के अंदर वर्दी उपलब्ध कराने की बात कहीं।