हल्की बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे खिले
अन्जनी राय/बलिया
बलिया : जनपद में मौसम के मिजाज में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार बना हुआ है। पिछले कई दिनों तक भीषण ठंड के साथ ही घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी रहने के बीच शनिवार की रात में हल्की फुल्की बारिश हुई। जाड़े की पहली बरसात से किसानों के चेहरे पर मुस्कान है गेहूं, गन्ना और और हरी सब्जियों के लिए भी बारिश को संजीवनी माना जा रहा है। बारिश की एक एक बूंद इन हरी सब्जियों के लिए अमृत का काम करती हैं इस दौरान सर्द हवाओं से ठंड काफी बढ़ गई है। आज सुबह के समय धूप निकलने से मौसम खुशनुमा बन गया लेकिन दोपहर तक भगवान भास्कर के दर्शन के बाद हल्के बादल और कोहरे का प्रकोप फिर शुरू हो गया ठंड से लोग बेहाल है। अत्यधिक ठंड के बावजूद प्रशासन की ओर से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के चट्टी चौराहों के अलावा किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे यात्रियों और गरीबों के लिए ठंड में परेशानी बनी हुई है। जबकि यात्रियों और गरीबों को ठंड में अलाव की व्यवस्था जरूरी होता है। किसी भी ग्राम सभा के प्रधानों द्वारा कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।