कांग्रेस के आन्दोलन को मिला छात्र संघ का समर्थन
जावेद अंसारी
वाराणसी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में व्यापारी नेता प्रमोद कुमार निगम की हत्या के विरोध में छठवें दिन सोमवार को इंगलिश्या लाइन ज्वाहर मार्केट में आज भी धरना जारी रहा, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के अलावा, काशी विद्यापीठ एवं हरिश्चंद्र महाविद्यालय के क्षात्र नेता तथा भारी संख्या में छात्र शामिल रहे।
आज का धरना दशाश्वमेध एवं वाराणसी मैदागीन, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के नेतृत्व में किया गया, इस दौरान धरने की अध्यक्षता कर रहे काशी विद्यापीठ के छात्र नेता रवीभान सिंह ने कहा कि गरीबों के मसीहा प्रमोद कुमार निगम के हत्या विरोध में कल काशी विद्यापीठ में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे तथा अवश्यकता पड़ी तो कक्षा बहिष्कार भी करेंगे।
छात्र नेता हिमांशु गिरी ने कहा प्रमोद कुमार निगम के परिवार को प्रशासन जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए, हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्र नेता अमीत चौरसिया ने कहा कि प्रशासन अगर समिति के मांगों को पूरा नही करता है तो इस अंदोलन को हम छात्र अंदोलन बना देंगे।
धरने में मुख्य रूप से दशाश्वमेध एवं मैदागिन ठेला पटरी व्यवसायी तथा काशी विद्यापीठ एवं हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्र एवं छात्र नेता शामिल रहे, सभा में छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासन ने अश्वासन दिया लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, अगर शिर्घ ही घटना का खुलासा नही होता है, तो इसे छात्रों के बीच ले जाएंगे, और व्यापक बनाएंगे।
बनी अंदोलन संघर्ष समिति
प्रशासन की लगातार उदासिंता एवं घटने के एक हफ्ते बाद भी अपराधियों को पकड़ने में प्रशासनिक विफलता के कारण ठेला पटरा व्यवसायी समिति ने अंदोलन का सुचारू रूप से चलाने एवं घार देने के लिए अंदोलन संघर्ष समिति का गठन किया गया, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह महादेव के अनुसार अंदोलन का नेतृत्व फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति करेगा, अंदोलन को और प्रभावी बनाने के लिए 6 सदस्यीय अंदोलन संघर्ष समिति का गठन किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से, राजेंद्र सिंह महादेव (अध्यक्ष) फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति वाराणसी, स्वतंत्र बहादुर सिंह एडवोकेट वरिष्ठ छात्र नेता काशी विद्यापीठ शैलेंद्र सिंह पुर्व अध्यक्ष छावनी परिषद, मनोज कुमार संरक्षक कर्मचारी संघ, नगर निगम वाराणसी, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, पुर्व अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ अनील कुमार शिक्षाविद्य तथा हरिश मिश्रा, समाजिक कार्यकर्ता जो समय समय पर आपस में मिल बैठकर अंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे।
सभा में मुख्य रूप से, शैलेंद्र सिंह, रवीभान सिंह, हिमांशु गिरी, दीपक उपाध्यक्ष, सुमीत श्रीवास्तव, अमीत चौरसिया, कुश प्रताप सिंह, मनोज अग्रहरी, अशीष गुप्ता, आदि लोग शामिल रहे, धरने की अध्यक्षता रवीभान सिंह तथा संचालन हरिश मिश्रा ने किया।