अधिसूचना जारी होने के बाद विधायक ने की प्रेसवार्ता, कहा विकास करना ही मेरा लक्ष्य।
अखिलेश सैनी
बलिया : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये अधिसूचना जारी होने के बाद बैरिया बिधायक जयप्रकाश अंचल ने डाक बंगला के प्रांगण में प्रेस वार्ता किया। कहा अपने एवम प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किये गये विकास कार्यो के मुद्दे को लेकर आम मतदाताओं के दरवाजे पर जाने का काम करूंगा।
विधायक जे पी अंचल ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री जी ने चहु और विकास किये है तो मेरे द्वारा भी बैरिया विधानसभा में अग्निशमन केंद्र, मंडी समिति, टॉउन एरिया बनाना, जी जी आई सी, रामबालक बाबा सेतु के अलावा सैकड़ो सड़क के निर्माण आदी विकास कार्य किया है। अगर इस बार भी मतदाताओं ने हमे मौका दिया तो बैरिया विधानसभा में एक भी विकास के लिये काम नही बचेगा। समाजवादी पार्टी में घमासान के मुद्दे पर पूछने पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया लेकिन कहा कि मेरा नाम तो मुख्यमंत्री जी एवं मुलायम सिंह जी दोनों के सूची में है ऐसे में मैं तो निर्विवाद प्रत्याशी हूं। उन्होंने उम्मीद जताया कि समय रहते सब कुछ ठीक हो जायेगा। कहा की मुख्यमंत्री जी से आज भी प्रदेश वासियों को विकास के मुद्दे पर काफी उम्मीद है। मुख्यमंत्री जी ने जात पांत में कभी विश्वास नही किया। उन्होंने सबके हित में काम किया। उसी तरह मै भी केवल विकास को ही चुना कभी भी भेद भाव नही किया।