सभी बूथों पर विद्युत कनेक्शन, वायरिंग, रैम्प, पेयजल, शौचालय व फर्नीचर की व्यवस्था को जल्दी सुधारे बीईओ – डा. राकेश सिंह
नुरुल होदा खान / बलिया
बलिया : विधान सभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर आधारभूत न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) की प्रगति समीक्षा बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने की। समीक्षा के दौरान बीएसए ने एक-एक खण्ड शिक्षा अधिकारी से विन्दुवार जानकारी ली। विद्युत कनेक्शन, वायरिंग, रैम्प, पेयजल, शौचालय व फर्नीचर के बावत बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में उक्त कार्य हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीईओ अपने क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण करें और जो भी कमी हो, उसे तत्काल दुरूस्त कराये। इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय व एसडीएम को अवश्य उपलब्ध कराये। बैठक में बीईओ हेमंत मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार, यशवंत सिंह, सुनील पटेल, ओमप्रकाश दूबे, अवधेश राय, अनिल कुमार, राकेश सिंह, सुभाष गुप्त, डीसी सत्येन्द्र राय, अजीत पाठक, ओपी सिंह के अलावा क्यूएमसी बब्बन यादव, अब्दुल अव्वल, संजय कुमार, पवन पाल, शशिकांत ओझा, सतीश मेहता, सुनील गुप्त इत्यादि रहे।