थाना बिसण्डा मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद, व दो गिरफ्तार
शाहनवाज खान/बाँदा
पुलिस अधिक्षक बाँदा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अपराधियों के विरूध्द विशेष के तहत बीते गुरूवार की रात थाना विसण्डा पुलिस ने थाना बिसण्डा के ग्राम पल्हरी मे अवैध शस्त्र बनाते हुये दो अभियुक्तो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।ग्राम पल्हरी मे कमलेश व विमलेश नाम के दो भाई काफी समय से जनपद झाँसी मे अवैध शस्त्र बनाकर बेचते थे। जनपद झाँसी पुलिस द्वारा अभियुक्तो को गिरफ्तार करने के पश्चात इन अभियुक्तो को जेल भेजा गया था। वहां से छुटने के पश्चात दोनो अभियुक्त अपने मूल निवास ग्राम पल्हरी थाना बिसण्डा मे आकर रहने लगे और इधर चुनाव की सरगरमी मे पुनः अवैध असलहे बनाने लगे कि इसी बीच नाजायज शस्त्र बनाते हुये पुलिस की गिरफ्त मे आ गये गिरफ्तार किये गये उक्त दोनो अभियुक्तो के कब्जे से एक १२बोर बन्दूक,दो३१५बोर तमंचे और भारी मात्रा मे तमंचा बनाने की सामाग्री और उपकरण बरामद हुऐ है। पुलिस अधिक्षक बाँदा ने थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य पर २५००रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।व इन अभियुक्तो के विरूध्द गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देश दिया है।उक्त बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना बिसण्डा पर मु०अ०सं० ०५/१७ धारा ०५/२५ आर्म्स एक्ट एंव ०६/१७ धारा ०३/२५ आर्म्स एक्ट का अभियोग उक्त अभियुक्तों के विरूध्द पंजीकृत किया गया है।