अकबरपुर – मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
अकबरपुर तहसील परिसर में हुई प्रतियोगिता
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील परिसर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वाल पेटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 30 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शामिल होना था जिसमें 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वाल पेटिंग, रंगोली व मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन दीवार पर लिखकर प्रतिभाग किया जिसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज अकबरपुर, बीएन इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज कुर्की बाजार, सर्वोदय बालिका इंटर कालेज अकबरपुर, सरदार पटेल इंटर कालेज लारपुर, श्रीराम आदर्श पीजी कालेज, देव इन्द्रावती पीजी कालेज, राजदेव जनता इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज बेवाना आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं के वाल पेटिंग, रंगोली व मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन का उपजिलाधिकारी सदर नरेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह व विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने निरीक्षण किया। सुबह से ही चल रही इस प्रतियोगिता मंे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।