तो क्या शिवपाल के पुत्र भी अखिलेश के साथ है
जावेद अंसारी/अनुपम राज
पीपीसीएफ के चेयरमैन और इफको के डायरेक्टर आदित्य यादव ने अपने सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) पर बुधवार दोपहर एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर के माध्यम से आदित्य ने अखिलेश का समर्थन किया है, तस्वीर में ऊपर के हिस्से में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव नजर आ रहे हैं, निचले हिस्से में आदित्य की तस्वीर के साथ संदेश लिखा है,
उत्तर प्रदेश के तीव्र और समग्र विकास के लिए हम सभी को मिलकर योगदान करना होगा,दो दिन से चल रही माथा-पच्ची के बाद आखिरकार गठबंधन एवं सीटों पर सहमति बन गई है, प्राप्त सूचना के अनुसार सपा, रालोद, कांग्रेस सहित अन्य छोटे दलों से गठबंधन फाइनल हो चुका है, कांग्रेस 85, रलोद 25, पीस पार्टी 5 और निषाद पार्टी 5 और सपा 293। कांग्रेस कोटे से ही रलोद को 25 सीटें दी गई हैं। इसकी आधिकारिक पुष्टि कल सुबह कांग्रेस, सपा, रालोद, पीस पार्टी और निषाद पार्टी के साथ होगी, कुल मिलाकर अमर सिंह शिवपाल यादव के बाद शिवपाल पुत्र आदित्य यादव ने भी अपने मन की बात ट्विटर और फेसबुक पर शेयर की है।
उत्तर प्रदेश के तीव्र और समग्र विकास के लिए हम सभी को मिलकर योगदान करना होगा,दो दिन से चल रही माथा-पच्ची के बाद आखिरकार गठबंधन एवं सीटों पर सहमति बन गई है, प्राप्त सूचना के अनुसार सपा, रालोद, कांग्रेस सहित अन्य छोटे दलों से गठबंधन फाइनल हो चुका है, कांग्रेस 85, रलोद 25, पीस पार्टी 5 और निषाद पार्टी 5 और सपा 293। कांग्रेस कोटे से ही रलोद को 25 सीटें दी गई हैं। इसकी आधिकारिक पुष्टि कल सुबह कांग्रेस, सपा, रालोद, पीस पार्टी और निषाद पार्टी के साथ होगी, कुल मिलाकर अमर सिंह शिवपाल यादव के बाद शिवपाल पुत्र आदित्य यादव ने भी अपने मन की बात ट्विटर और फेसबुक पर शेयर की है।