क्या ब्लाक प्रशासन की मिली भगत से हो रही हैं ये धांधली ?

इमरान सागर 

शाहजहाॅपुरः-ब्लाक स्तर से समग्र ग्राम योजना में बनाये जा रहे आवासो में जमकर धंधली की जा रही है। सफेद बालू और पीला ईट का प्रयोग कर रोजगार सेवक प्रधान के साथ मिल सचिव कर रहे है मोटी कमाई। प्रात्रो को बनाया जा रहा है मूर्ख।

ददरौल ब्लाक की ग्राम पचायत धन्यूरा प्रदेश सरकार की समग्र योजना में लगा है। सरकारी स्तर से ब्लाक प्रशासन द्वारा गांव में पात्रो के आवास निमार्ण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। घटिया निमार्ण सामिग्री का प्रयेाग कर जहाॅ शासन के पैसे का जमकर दुरूप्योग किया जा रहा है तो वहीं सम्पूर्ण आवास निर्माण में पीला ईट और सफेद बालू प्रयोग में लाई जा रही है। नरेगा कर्मचारियों द्वारा बनवाऐ जा रहे 18 वाई 20 स्कायर फिट के आवास निर्माण कार्य के चलते रोजगार सेवक की पौ बारह है। ब्लाक प्रशासन की देख रेख में बनाये जाने वाले आवास निर्माण के लिये गावं में चारो ओर पड़ी ईट एस0 बी0 ए0 कम्पनी से खरीदी गई है। बिधान सभा चुनाव के मद्देजनर अचार सहिता लगने के बाद ब्लाक प्रशासन की देख रेख में समग्र गावं में आवासो का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाना प्रश्न पैदा करता है। सूचना के आधर पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियो के सामने गावं के आवास पात्रो ने आवास निार्मण के प्रयोग में लाई जा रही पीला ईट दिखाते हुये कई प्रमाणो को उजार किया। 18 वाई 20 स्कवायर फिट में 2 लाख 75000 में निर्माण कराया जा रहा आवास में एस0बी0एस भट्टा की पीला ईट का ही प्रयोग नही हो रहा है बल्कि सफेद बालू और सीमेन्ट चालू लगता दिखाई पड़ा।

धन्युरा ग्राम निवासी बलबंत पुत्र खेमकरन,रामभजन पुत्र इन्द्र, गंगाराम पुत्र भोला, रामचन्द्र पुत्र मगंे व सुखराम पुत्र कलियान एंव रिषि पाल पुत्र ग्रन्द के निर्माणाधीन आवासो को देख कर सहज अन्दाजा लगाया जा सकता है कि उक्त निर्माण हो रहे आवासो में लगने वाला धन दो लाख 75000 प्रति आवास है भी या नही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरकार द्वारा आवास की प्रथम किस्त के रूप में एक लाख पैतिस हजार रूपये के चेक पर बैंक कर्मियो ंएव रोजगार सेकव तथा सचिव द्वारा पात्र का अगूठा लगवा कर पैसा निकाल लिया गया। इसका इंकार नही कि ब्लाक प्रशासन पात्रो को आवास बना कर दे रहा है लेकिन सबाल यह है कि लगभग 18 वाई 20 स्कायर फिट में घटिया सामिग्री और पीला एंव तलसा ईट के निर्माण होने वाला आवास मौजूदा स्थिति में क्या दो लाख 75000 हजार रूपये में ही बन कर तैयार हो हो रहा है जबकि उसको देखने भर से सामिग्री और लेबर सहित उसका निर्माण दो लाख का भी दिखाई नही दे रहा है। मीडिया द्वारा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी सतीश कुमार ने रोजगार सेवक राजबहादुर के फोन नम्बर 9451180156 पर जानकारी लेने पर जबाब दिया कि अब्बल ईट लग रही है मौके पर जा कर देखिए। आवास का पैसा पात्र के खाते में आता है मै खाली देख रेख करता हूॅ और आपको तो ईट दिख रही होगी मै रोज मौके पर ही रहता हूॅ। अचार सहिता के समय तेजी से कराऐ जा रहे आवासो निर्माण में ब्लाक प्रशासन पात्रो को मूखर्् बनाने के साथ ही सरकारी धन का गोल माल करने पर मात्र इस लिये तुल गये कि अचार सिहता में इस प्रकार के कार्य में शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही जल्द होन की उम्मदी नही है क्यूकि जिला प्रशासन बिधान सभा चुनाव की तैयारी में लगा है।

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेवक ग्राम प्रधान की मदद से समग्र गावं धन्यूरा में पात्रो के आवास निर्माण में घटिया सामिग्री का प्रयेग कर जहाॅ सरकारी धन का बन्इर बांट करने में लगे है तो वहीं नरेगा के अन्र्तगत मजदूरो से कार्य करा कर भारत सरकार को भी चूना लगा रहे हैं। ग्राम विकास अधिकरी द्वारा मिले जबाब में कि मै प्रतिदिन मौके पर रहता हूॅ के बारे में इतना ही मालुम हो सका कि रोजगार सेकव राजबहादुर के रूप में ग्राम विकास अधिकारी की बहुत छोटी सी पहचान है कि वह कभी कभार मिस्त्री और मजदूरो को पैसे देने या फिर चेक से पैसा निकालवाने के लिये पात्रो को लेने पहुंच जाता हैं।
फोटोः-1 ईट दिखाता पात्र।
फोटोः-2 निर्माणाधीन आवास।
फोटोः-3 पीला ईट का चट्टा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *