बाइक रैली निकाल मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। शत प्रतिशत मतदान कराए जाने को लेकर प्रशासनिक अमले ने कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया है जिसका असर भी तहसील क्षेत्र में दिखने लगा है। रोजाना जागरूकता कार्यक्रम से क्षेत्र में लोगों के बीच मतदान करने की बात पहुंच रही है। मंगलवार को आलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
तहसील मुख्यालय से एसडीएम विनय कुमार गुप्ता, सीओ राजेंद्र सिंह, तहसीलदार राजकुमार के नेतृत्व में निकाली बाइक रैली रामनगर, आरोपुर, हुसेनपुर समेत कई अन्य बाजारों में भ्रमण किया। रैली में राजस्व एवं पुलिसकर्मी शामिल रहे। रैली के माध्यम से सभी नागरिकों से मतदान करने का आह्वान किया गया तत्पश्चात रामनगर चैक पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि मतदान में भाग लेकर हमें राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करना चाहिए। मतदान को अपना कर्तव्य समझना चाहिए ऐसे में हम सभी को मतदान में अवश्य भाग लेना चाहिए जिससे अपनी राय के जनप्रतिनिधि हम चुन सके। उक्त मौके पर थानाध्यक्ष रामअवतार अनुज रतन आरिफ के अलावां राजस्व निरीक्षक ईश्वरदत्त मौर्य विपिन कुमार विनोद दीपक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।