श्रीमद् भागवत कथा सुनकर भाव विह्वल हुए श्रोता
चंद्र प्रताप सिंह बिसेन/बलिया
बलिया : बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के हल्दी रामपुर स्थित श्री लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत पुराण की अमृत संजीवनी कथा के कार्यक्रम में भक्ति रस की सरिता बह रही है। कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को भागवत कथा वाचक पंडित जितेंद्र नारायण शुक्ल जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत की कथा भारतीय धर्म और दर्शन का प्रतिबिंब है। कथा को सुनने और आत्मसात करने से जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने भगवान कृष्ण की अलौकिक सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहा कि संसार और धर्म की स्थापना के लिए श्री कृष्ण के गीता के उपदेश हिंदू युवको के लिए प्रेरणादाई बने रहेंगे। पंडित दिनेश आचार्य और हीरामणि पांडेय ने श्रीमद् भागवत कथा के महात्म कथा अमृत का रसपान कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान कार्यक्रम में सीपी सिंह बिसेन, गुड्डू, नमो तिवारी, श्रीराम, हरिशंकर, कालिंदी सिंह और कल्याण सिंह समेत सैकडों लोग उपस्थित रहे।